भारत सरकार डिजिटलीकारण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 26 जनवरी और 15 अगस्त की टिकट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। अब देश के नागरिक 26 जनवरी 2025 की परेड में हिस्सा ले सकते हैं इसके लिए नागरिकों को आमंत्रण पोर्टल (Amantaran Portal) के माध्यम से अपनी टिकट को बुक कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जो लोग परेड को देखना चाहते हैं उन नागरिकों को टिकट बुक कराना होता है। इस टिकट को आमंत्रण पोर्टल की मदद से बुक किया जाता है। आज आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि टिकट को कैसे बुक करें, आमंत्रण पोर्टल क्या है?, ऑनलाइन माध्यम से कैसे टिकट बुक कर सकते हैं। सभी जानकारी को इस लेख के माध्यम से बताया जाएगा।
Republic Day Parade Ticket Booking 2025 2 जनवरी से शुरू
अगर आप भी 26 जनवरी 2025 की परेड को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदकों को ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा जिसके जरिए आप दिल्ली जाकर आसानी से रिपब्लिक डे परेड को देख सकते हैं। Republic Day Parade Ticket Booking 2025 आज 2 जनवरी 2025 से शुरू की गई है। आप इस टिकट को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं।
Amantran Portal क्या है?
हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस के मौके पर देश के कोने-कोने से लोग परेड देखने आते हैं। इन परेडों में शामिल होने के लिए नागरिकों को टिकट लेना पड़ता है। आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आमंत्रण पोर्टल के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। पहले लोगों को परेड में शामिल होने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। अब नागरिकों की सुविधा के लिए 6 जनवरी 2016 से आमंत्रण पोर्टल (Amantran Portal) की शुरुआत की गई है। जिसके जरिए नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट बुक कर सकता है।
Amantran Portal के उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा आमंत्रण पोर्टल का मुख्य उद्देश्य गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड देखने वाले नागरिकों को अब आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस पोर्टल की सहायता से देश में रहने वाले कोई भी नागरिक कभी भी कहीं से भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। आज 2 जनवरी 2025 से 26 जनवरी के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो चुकी है जो लोग टिकट बुक करना चाहते हैं वह आमंत्रण पोर्टल की मदद से जल्दी ही अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
Amantran Portal से कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट ?
- सबसे पहले आवेदकों को आमंत्रण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आमंत्रण पोर्टल का होम पेज खोलने होगा।
- फिर आपको Sign Up for Buying Ticket लिखा हुआ दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
- फिर आपकी स्क्रीन पर नए पेज खुलेगा।
- उसके बाद पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
- फिर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर Request OTP पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आईडी प्रूफ और फोटो अपलोड करना होगा।
- फिर आखिरी में नीचे दिए गए Process to payment क्यों ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको टिकट के लिए निर्धारित टिकट शुल्क जमा करना होगा उसके बाद आपका 26 जनवरी के लिए ऑनलाइन टिकट बुक हो जाएगा।
Republic Day Parade Ticket Booking ऑफलाइन कैसे खरीदें
अगर आप 26 जनवरी की परेड देखने के लिए ऑफलाइन तरीके से टिकट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 तक और दोपहर 2:00 से लेकर शाम 4:30 बजे तक टिकट भूत से टिकट खरीद सकते हैं। 26 जनवरी 2025 परेड टिकट बुकिंग करने के लिए आपको सेवा भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन ( गेट नंबर 3), प्रगति मैदान (गेट नंबर 1), जंतर मंतर (मेन गेट के पास में), पार्लियामेंट हाउस (केवल सांसदों के सदस्य के लिए) इन जगहों से ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं।
Republic Day Parade Ticket Booking 2025 इतने रुपए की मिलेगी टिकट
आपको बता दें कि 26 जनवरी आने में कुछ दिन बचे हुए हैं। 26 जनवरी के दिन होने वाले समारोह के लिए टिकट मिलना शुरू हो गई है। इस टिकट का मूल्य अलग-अलग रखा गया है। जो लोग 26 जनवरी के दिन मंच के नजदीकी सीटों पर बैठना चाहते हैं उनका टिकट ₹500 प्रति टिकट रखा गया है वहीं अन्य सीटों के टिकट के लिए 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक निर्धारित किए गए हैं।