SBI Junior Associate Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में नियुक्तियों की राह देखने वाले उम्मीदवारों के लिए द्वारा SBI द्वारा bumper appointments घोषित की गई हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश भर में अलग-अलग राज्यों में क्लर्क के पदों पर नियुक्तियां करने वाला है। कुल 13735 पदों पर निकाली गई इस SBI Clerk Vacancy 2025 के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के देशभर की सभी ब्रांचेस में क्लर्क की नियुक्तियां की जाएगी जिसमें महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यह SBI Clerk Vacancy Application Process 17 दिसंबर से आरंभ हुआ था और 07 जनवरी को बंद किय गया था। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इन पदों पर नियुक्त होने के लिए आवेदन किया है वे जल्द ही SBI Junior Associate Admit Card 2025 डाउनलोड कर SBI Junior Associate Prelims Examination 2025 में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार हॉल टिकट को SBI Official Website पर जाकर दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात डाउनलोड कर सकते हैं।
SBI Junior Associate Admit Card 2025
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश भर में अलग-अलग ब्रांचेस में क्लर्क की नियुक्तियां गठित करने वाला है। कुल 13735 पदों पर गठित की जाने वाली इस SBI Clerk Vacancy 2025 प्रक्रिया को 17 दिसंबर से शुरू किया गया था है और SBI Clerk Vacancy 2025 Last date 7 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी।
वे सभी उम्मीदवार जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ जुड़ना चाहते हैं और इन पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन कर चुके हैं, वे सभी SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर SBI Junior Associate Admit Card 2025 का विवरण प्राप्त कर त्रुटि रहित SBI Junior Associate Admit Card Download कर सकते हैं।
State Bank of India Clerk Recruitment 2025: Date Details
आयोजन | तिथी |
आवेदन आरंभ होने की तिथि | 17 दिसंबर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 7 जनवरी 2025 |
परीक्षा तिथि | जल्द जारी की जाएगी |
H1B Visa 2025 Changes – H1B Modernization: How will this impact you?
US-Canada Merger: Will Canada become America’s 51st state? Trudeau vs Trump
How to download SBI Junior Associate Admit Card 2025?
- चरण 1: ऊपर दिए गए एडमिट लिंक को डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें या एसबीआई के करियर पेज यानी https://sbi.co.in/hi/web/careers पर जाएं।
- चरण 2: “जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (ग्राहक सहायता और बिक्री)” टैब पर जाएं और प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर (नया) डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
- चरण 3: नई विंडो में, एडमिट कार्ड की भाषा चुनें और अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें। कैप्चा बॉक्स भी भरें।
- चरण 4: “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें।
- चरण 5: SBI Junior Associate Admit Card 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। आप एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं या अपनी पसंद के अनुसार प्रिंट कर सकते हैं।
Details on SBI Junior Associate Admit Card
SBI जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए SBI Junior Associate Admit Card जारी करेगा। निम्नलिखित विवरण उम्मीदवार के संबंधित एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उल्लिखित हैं:-
- पंजीकरण संख्या।
- उम्मीदवार का नाम।
- उम्मीदवार का फोटो।
- प्रारंभिक परीक्षा की तारीख और दिन।
- रिपोर्टिंग समय।
- रोल नंबर/यूजर आईडी।
- पासवर्ड।
- परीक्षा स्थल का पता।
- स्थान कोड।
- दस्तावेज़ ले जाने होंगे।
- महत्वपूर्ण निर्देश।
SBI Clerk Exam Pattern
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा क्लर्क के पदों पर गठित की जाने वाली इस नियुक्ति में प्राथमिक परीक्षा सबसे पहले ली जाएगी।
- प्राथमिक परीक्षा में इंग्लिश भाषा, अंक शास्त्र, तर्कशास्त्र की प्रश्न पूछे जाएंगे।
- वहीं मुख्य परीक्षा में फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य इंग्लिश, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के प्रश्न पूछे जाएंगे।
State Bank of India Clerk Recruitment: Application Fee
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
General/ OBC/EWS | 750 |
SC/ST/PWD/ अन्य | निशुल्क |
मोड | ऑनलाइन |
SBI Clerk Vacancy 2025: Eligibility Criteria
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा क्लर्क के कुल 13735 पदों पर SBI Clerk Recruitment गठित की जाने वाली है। इन नियुक्तियों को भरने के लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।
Age Limit
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की Minimum age 20 years रखी गई है वहीं Maximum age 28 years होनी जरूरी है।
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
- एससी /एसटी को 5 वर्ष की छूट।
- ओबीसी को 3 वर्ष की।
- PWD कैंडिडेट्स के लिए 10 से 15 वर्ष की।
Educational qualification
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है।
- इसके अलावा उम्मीदवार को अपने राज्य की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान ,हिंदी/ इंग्लिश का ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान होना आवश्यक है।
State Bank of India Recruitment Required Documents
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ संलग्न में करने होंगे।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक के शैक्षणिक दस्तावेज
- आवेदक की अब तक की सभी मार्कशीट
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
SBI Clerk Vacancy 2025 Application Process
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्लर्क के पदों पर नियुक्ति हेतु {SBI Clerk Vacancy 2025} उम्मीदवारों को निम्नलिखित आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को State Bank of India official website https://sbi.co.in/web/careers पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को करियर्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Career के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को करंट ओपनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- करंट ओपनिंग ऑप्शन पर क्लिक करने क बाद उम्मीदवारों के सामने SBI Clerk Vacancy 2025 का विकल्प आ जाता जाता है।
- उम्मीदवारों को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा और पंजीकरण प्रक्रिया SBI Clerk Vacancy application process पूरी करना होगा।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होते ही लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ उम्मीदवार को पोर्टल पर Login करना होगा और SBI Clerk application form भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात उम्मीदवारों को मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- इसके पश्चात उम्मीदवारों को SBI Clerk Vacancy Fees का भुगतान करना होगा।
- शुल्क का भुगतान होते ही उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों और फॉर्म को एक बार फिर से चेक करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
SBI Clerk Vacancy 2025: Job Details
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कुल 13735 पदों पर SBI Clerk Vacancy 2025 की जाने वाली है। यह नियुक्तियां देश भर में गठित की जाएगी। राज्यवार होने वाली इन नियुक्तियों के अंतर्गत जनरल श्रेणी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी पदों पर नियुक्ति हेतु अलग-अलग आंकड़े निर्धारित किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं।
Category | Vacancies |
General | 5870 |
EWS | 1361 |
OBC | 3001 |
SC | 2118 |
ST | 1385 |
TOTAL | 13735 |
State Bank of India Clerk Recruitment Selection Process
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा क्लर्क के पदों पर नियुक्ति हेतु सबसे पहले आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
- आवेदनों को शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- इसके पश्चात उम्मीदवारों की State Bank of India clerk Preliminary Examination गठित किया जाएगा।
- प्राथमिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को State Bank of India clerk Mains Exam के लिए बुलाया जाएगा।
- इसके बाद प्राथमिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा की गणना के आधार पर कट ऑफ सूची तैयार की जाएगी और मेरिट सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को State Bank of India clerk Document Verification के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- इसके बाद क्लर्क के पदों नियुक्ति की जाएगी।
SBI Clerk Post Pay Scale
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा क्लर्क के पदों पर गठित की जाने वाली इस नियुक्ति के पश्चात चयनित उम्मीदवारों को सरकारी मानकों के आधार पर वेतन दिया जाएगा।
- चयनित उम्मीदवार को Monthly Salary: Rs 17,900 to Rs 47,920 दिया जाएगा।
- वहीं Other government facilities and allowances भी दिए जाएंगे।
DMI Housing Finance complete guide to Buy Loan for Land/Plot
निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में क्लर्क के पद पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं वे 7 जनवरी 2024 से पहले SBI की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
FAQ’s: SBI Clerk Vacancy 2025
SBI Clerk Vacancy के लिए कितनी रिक्तियां जारी की गयी हैं?
साल 2025 के लिए SBI Clerk के पदों के लिए कुल 13735 नियुक्तियां निकाली गयी हैं।
State Bank of India Clerk Recruitment के लिए SBI Admit Card कब जारी होगा?
इस SBI Clerk Vacancy की परीक्षा के लिए SBI Junior Associate Admit Card 2025 परीक्षा से कुछ दिन पहले ही आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
एसबीआई क्लर्क भर्ती के परीक्षा तिथि क्या है?
उम्मीद की जा रही है कि SBI Junior Associate Prelims एग्जाम फरवरी में आयोजित किया जा सकता है।
SBI Clerk Vacancy 2025 के लिए एडमिट कार्ड कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं?
इस परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी हमने आपके साथ साझा की है, आप आर्टिकल पढ़कर इसकी ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।