SBI XPRESS Personal Loan 2025 | Do you need money urgently? इस प्रक्रिया से पाएं 7 दिन में 20 लाख रुपए तक का लोन !

SBI XPRESS Personal Loan 2025: परेशानियां कभी भी बता कर नहीं आती, ऐसे में कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थितियों आ जाती है जहां हमें अचानक से पैसों की जरूरत आन पड़ती है। कई बार Medical Expenses, अचानक से आये wedding expenses, Expenses for travelling abroad, बच्चों की पढ़ाई के लिए Education Fund इनमें से किसी भी प्रकार के खर्चे अचानक से सर पर आ पड़ते हैं।

ऐसे में इन सभी के निदान के लिए हमें भरपूर पैसों की जरूरत होती है। परंतु आज के इस दौर में सीमित आय और कम बचत के चलते हम इतने बड़े खर्चों का निदान नहीं कर पाते जिसकी वजह से हमें लोन की व्यवस्था को चुनना पड़ता है।

SBI XPRESS Personal Loan 2025
SBI XPRESS Personal Loan 2025

SBI XPRESS Personal Loan 2025

अपने ग्राहकों की इन्हीं सारी जरूरतों को देखते हुए ही SBI ने SBI XPRESS Personal Loan 2025 में विशेष श्रेणी लोन का संचालन शुरू है। इस SBI XPRESS Personal Loan 2025 के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को Express Credit, Express Power Pension Loan जैसी विभिन्न Unsecured Personal Loan की सुविधाएं प्रदान कर रहा है जहां ग्राहक अपनी आर्थिक जरूरत के आधार पर बिना किसी सिक्योरिटी के लोन प्राप्त कर पा रहे हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया SBI अपने ग्राहकों के लिए XPRESS CREDIT, SBI FLEXI , EXPRESS POWER PENSION लोन जैसी योजना का संचालन कर रहा है। यह अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन है जहां ग्राहकों को बिना सिक्योरिटी के लोन सुविधा प्रदान किये जा रहे है। इस SBI XPRESS Personal Loan को लेकर ग्राहक अपने emergency expenses का निदान कर सकते हैं।

वहीं इस SBI XPRESS Personal Loan की सबसे बड़ी बात यह है कि यह लोन ग्राहकों को केवल App या Internet banking के माध्यम से अप्रूव किया जाता है जहां ग्राहक 5 लाख से 20 लाख रुपए तक की राशि SBI XPRESS Personal Loan के रूप में ले सकता है।

Dhanalakshmi Bank Personal Loan || पाएं 1 से 15 lakh तक का पर्सनल लोन आसानी से | Check Complete Details

LIC Policy Loan 2025 | इस प्रकार लें अपनी LIC पॉलिसी से Personal Loan | Know Full Process Here !

Let’s know about these loan schemes launched by SBI

SBI अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं का लाभ उपलब्ध करा रहा है जो इस प्रकार से हैं।

  • SBI XPRESS CREDIT: एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट उन वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई योजना है जिनका खाता SBI में है।
    • इस SBI XPRESS CREDIT Scheme के अंतर्गत वेतन भोगी कर्मचारी अपनी मासिक आय के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
    • इस SBI XPRESS CREDIT Scheme का संपूर्ण निर्धारण ग्राहक की आय और आयु के आधार पर तय किया जाता है।
  • SBI XPRESS FLEXI: SBI एक्सप्रेस फ्लेक्सी एक Credit Scheme है जिसके माध्यम से SBI के ग्राहकों को Overdraft Facility प्रदान की जा रही है।
    • इस ओवरड्राफ्ट सुविधा के अंतर्गत न्यूनतम ₹50000 तक की मासिक आय वाले ग्राहकों को एक लाख से 25 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जा रही है। वहीं इस सुविधा की ब्याज दरें भी काफी प्रतिस्पर्धी रखी गई है।
    • जहां ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की रकम चुकाने के लिए भरपूर समय भी दिया जा रहा है। वही साथ ही उन्हें moratorium period भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
  • SBI POWER PENSION: SBI बैंक अपने पेंशन भोगी ग्राहकों के लिए पेंशन लोन योजना भी आरंभ कर चुका है।
    • ऐसे पेंशन भोगी जो केंद्रीय या राज्य सरकार के पेंशन प्लान में सम्मिलित है वह विभिन्न पात्रता मापदण्ड जाँचने के पश्चात स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से SBI POWER PENSION Loan भी ले सकते हैं।

SBI XPRESS Personal Loan Eligibility Criteria

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए ग्राहकों को कुछ पात्रता मापदंड भी जांचने होते हैं जो इस प्रकार से हैं।

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया केवल केंद्रीय/राज्य सरकारी /सशस्त्र बल/ पुलिस/ रेलवे या प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कर्मचारियों को ही पर्सनल लोन देता है।
  • इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक्सप्रेस फ्लेक्सी सुविधा का लाभ केवल ऐसे ग्राहकों को देता है जिनकी मासिक आय 50000 से अधिक है
  • वहीं पेंशन लोन की सुविधा केवल पेंशनर्स को ही दी जाती है जहां पेंशनर्स राज्य या केंद्रीय कर्मचारी और सेवानिवृत्ति पेंशनर होना जरूरी है।
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अन्य पर्सनल लोन के लिए ग्राहक का स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता होना जरूरी है वही ग्राहक के पास में एक निश्चित आय स्रोत होना आवश्यक है।

SBI XPRESS Personal Loan Application Process

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इस SBI XPRESS Personal Loan को प्राप्त करने के लिए ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकता है। ग्राहक चाहे तो YONO APP या इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हुए भी इन विशेष पर्सनल लोन का लाभ प्राप्त कर सकता है।

SBI YONO App: Process to take personal loan

SBI YONO APP SBI द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस YONO APP का इस्तेमाल SBI के सैलरी अकाउंट खाता धारक कर सकते हैं। इस सैलरी अकाउंट से खाताधारक प्री अप्रूव पर्सनल लोन हेतु तुरंत अप्लाई कर सकते हैं। इस लोन का आवेदन करने के लिए ग्राहकों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

  • सबसे पहले ग्राहकों को State Bank of India YONO App Download करना होगा।
SBI XPRESS Personal Loan
SBI XPRESS Personal Loan 2025 | Do you need money urgently? इस प्रक्रिया से पाएं 7 दिन में 20 लाख रुपए तक का लोन ! 6
  • इसके पश्चात उन्हें इस ऐप में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • SBI XPRESS Personal Loan Registration Process पूरी होने के बाद उन्हें लोन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लोन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उन्हें उन्हें एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन विकल्प चुनना होगा।
  • इस विकल्प को चुनने के बाद उन्हें PACL की योग्यता दिखाई जाती है।
  • यदि वे इस लोन के योग्य है तो वह ऐप पर लोन राशि और लोन अवधि का चुनाव कर लोन EMI  कैलकुलेट कर सकते हैं।
  • इसके पश्चात वे ई सिगनेचर और OTP Verification Process पूरा कर सकते हैं जिसके सत्यापित होते ही लोन का पैसा उनके खाते में आ जाता है।

SBI Internet banking personal loan Application process

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक ऑनलाइन  बैंकिंग प्लेटफार्म से भी पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले खाताधारक को onlinesbi.sbi इस Official Website पर जाना होगा।
SBI XPRESS Personal Loan 2025
SBI XPRESS Personal Loan 2025 | Do you need money urgently? इस प्रक्रिया से पाएं 7 दिन में 20 लाख रुपए तक का लोन ! 7
  • इस प्लेटफार्म पर जाकर उन्हें Login process in Net banking option पूरा करना होगा।
  • लॉगिन प्रक्रिया पूरी करते ही उन्हें लोन सेक्शन में जाना होगा जहां personal loan के विकल्प का चुनाव करना होगा।
SBI XPRESS Personal Loan 2025
SBI XPRESS Personal Loan 2025 | Do you need money urgently? इस प्रक्रिया से पाएं 7 दिन में 20 लाख रुपए तक का लोन ! 8
  • यहां उन्हें अब जरूरी विवरण भरना होगा और अपनी Eligibility चेक करनी होगी।
  • यदि आवेदक एलिजिबल है तो उसे लोन राशि और अवधि का चयन करना होगा और EMI की गणना पूरी करनी होगी।
  • तत्पश्चात आवेदक को Important Documents Upload करने होंगे।
  • आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदन के आधार पर Entire Document Verification Process पूरी की जाती है और आवेदक के खाते में लोन SBI Internet banking personal loan amount transfer कर दिया जाता है।

SBI XPRESS Personal Loan Interest Rate

SBI XPRESS Personal Loan के अंतर्गत SBI XPRESS Personal Loan Interest Rate फिक्स होता है। यह पूरी अवधि के दौरान एक समान ही रखा जाता है। अर्थात यदि MCRL में बदलाव होता भी है तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा निर्धारित किया गया SBI XPRESS Personal Loan Interest Rate हर बार समान होता है। 

वर्तमान में 2 वर्षीय MCLR 9.5% निर्धारित किया गया है। वही एक्सप्रेस क्रेडिट पर MCLR 12.67 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। ऐसे में विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध कराई गई लोन योजनाओं की ब्याज दरें इस प्रकार निर्धारित की गई है।

  • Defence/ capf/Indian Coast/ Guard कर्मचारियों के लिए लोन हेतु ब्याज दर 11.45% से 12.50% है।
  • केंद्रीय कर्मचारी /राज्य कर्मचारी /पुलिस रेलवे कर्मचारियों के लिए ब्याज दर 11.60% से 14.10% है।
  • अन्य कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए ब्याज दर 12.7% से 14.60% है।
  • State Bank of India द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से प्रोसेसिंग शुल्क भी लिया जाता है जिसमें sbi एक्सप्रेस क्रेडिट और एक्सप्रेस पावर पेंशन : 1% प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क + जीएसटी, Sbi  पेंशन लोन : 0.50% + टैक्स।  
  • जय जवान पेंशन लोन : किसी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं है।
  • यदि कोई ग्राहक मासिक भुगतान करने में असमर्थ होता है या EMI के भुगतान में Late हो जाता है तो ग्राहक से ₹500 + टैक्स दंड के रूप में वसूला जाता है।
  • वही अतिरिक्त देरी होने पर 2%अतिरिक्त शुल्क भी लिया जाता है।

SBI XPRESS Personal Loan Payment Process

State Bank of India द्वारा दिए जाने वाले इन SBI XPRESS Personal Loan के अंतर्गत ग्राहक मासिक EMI के अंतर्गत लोन का भुगतान कर सकते हैं। जहां लोन चुकाने के लिए ग्राहकों को 3 महीने से 3 साल तक की अवधि उपलब्धि कराई जाती है।

ग्राहक अपनी आय और लोन राशि के आधार पर लोन की अवधि का निर्धारण कर सकते हैं और उसी के अनुसार EMI का चुनाव भी कर सकते हैं।

Post Office RD Scheme 2025 || हर महीने ₹4000 जमा करने पर मिलेंगे 2,55,449 | पाएं 6.7% तक का ब्याज दर !

DTL Apprentice Recruitment 2025 | Graduate & Technician हेतु 30 पदों पर नियुक्ति | Last Date – 15 Feb

SBI XPRESS Personal Loan Approval and Processing Time

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गई इस SBI XPRESS Personal Loan सुविधाओं का लाभ केवल SBI के ग्राहकों को ही दिया जा रहा है। जहां लोन के SBI XPRESS Personal Loan Approval and Processing Time में 2 दिन से 7 दोनों का समय लग जाता है। SBI खाताधारक ने KYC प्रक्रिया और अन्य दस्तावेज अपडेट कर दिए हैं तो इस लोन को अप्रूव होने में ज्यादा समय नहीं लगता।

Frequently Asked Question’s :-

SBI personal loan के लिए क्या किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत होती है?

जी नहीं, इस SBI XPRESS Personal Loan के लिए किसी प्रकार की समपार्श्विक गारंटी की आवश्यकता नहीं होती। यह लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है।

क्या SBI XPRESS Personal Loan 2025 में फोर क्लोजर संभव है?

जी हां, SBI XPRESS Personal Loan में 3% फोरक्लोजर चार्ज के साथ आप लोन का भुगतान समय से पहले कर सकते हैं।

Sbi express credit पर्सनल लोन क्या है?

Sbi express credit पर्सनल लोन SBI के उन खाता धारकों के लिए शुरू किया गया है जो केंद्र या राज्य कर्मचारी है। यह लोन पुलिस, रेलवे, इंडियन ,कोस्ट गार्ड, डिफेंस कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

SBI power pension लोन क्या है?

SBI power pension केवल केंद्र और राज्य सरकारी विभागों से सेवानिवृत कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment