SEBI Free Certificate Courses: देशभर के लोगों को वित्तीय रूप से साक्षर बनाने हेतु वहीं बाजारों को लेकर आवश्यक ज्ञान प्रदान करने हेतु सरकार विभिन्न प्रकार की पहल {SEBI Free Certificate Courses} लॉन्च कर रही है। पिछले कुछ समय से ही स्कूली छात्रों को Share Market और Financial Literacy के बारे में कक्षाओं में ही समझाया जा रहा है। वहीं अब सरकार अन्य लोगों के लिए भी SEBI Free Certificate Courses लॉन्च कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें SEBI हमारे भारत का Exchange Board अर्थात Stock Market Board है जो देश भर में Security Exchange को मैनेज करता है। SEBI अर्थात Securities and Exchange Board of India ने हाल ही में राष्ट्रीय संगठन साथ ही Tie-Up कर अब इस नये पाठ्यक्रम SEBI Free Certificate Courses को डिजाइन किया गया है ताकि वे सभी लोग जो शेयर बाजार में रुचि रखते हैं, वे SEBI Free Certificate Courses को पूरा कर पाए और Free Certificate हासिल कर पाए।
SEBI Free Certificate Courses
जैसा कि हम सब जानते हैं यदि कोई Personal Finance को समझने में रुचि रखता है और और शेयर मार्केट तथा Security Exchange के बारे में समझना चाहता है तो वह Collaboration of Securities and Exchange Board of India and National Institute of Securities Market में शुरू किए गए इस SEBI Free Certificate Courses का हिस्सा बन सकता है और निशुल्क रूप से इस पाठ्यक्रम का ज्ञान प्राप्त कर सर्टिफिकेट हासिल कर सकता है।
SEBI Free Certificate Courses: Key Highlights
पाठ्यक्रम | SEBI Free Certificate Courses |
उद्देश्य | उम्मीदवारों को वित्तीय जागरूकता और शेयर बाजार का ज्ञान |
लाभार्थी | कोई सीमा नही |
लाभ | वित्तीय जानकारी और SEBI सर्टिफिकेट |
परीक्षा | ऑनलाइन |
वेबसाइट | sice.nism.ac.in |
SSC GD Final Result 2024 Live: Check Region Wise Constable Result & Cut Off Marks at ssc.nic.in
Byron Hanke Fellowship 2025: Applications for the Scholarships are open, Deadline March 1, 2025
SEBI क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SEBI का मतलब SEBI security and exchange Board of India है जो भारत में Subordinate to the Ministry of Finance में आता है। यह एक्सचेंज बोर्ड देश भर में सिक्योरिटी और Commodity Market Regulate और मैनेज करता है।
देश भर में सिक्योरिटी और कमोडिटी मार्केट में होने वाले सारे Transactions को SEBI द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है। SEBI के पास में वह सारे स्टेट्यूटरी पावर्स हैं जो उसे वित्त विनिमय में सशक्त बनाता है। SEBI का Head Office Bandra Kurla Complex, Mumbai में है इसके अलावा सेबी के अन्य ऑफिसेज भी देश भर में फैले हुए हैं।
What is this certification course of SEBI?
देश भर में सिक्योरिटी एक्सचेंज को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए SEBI द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है। यह पहल National Institute of security market के साथ मिलकर शुरू की गई है। इस पहल के अंतर्गत देशभर के निवेशकों को वित्तीय साक्षरता प्रदान की जाएगी और उन्हें निवेश के बारे में समझाया जाएगा जिससे कि देश में Financial Literacy का प्रतिशत भी बड़े वहीं साथ ही साथ economic progress of the country भी सुनिश्चित हो सके।
इस SEBI Free Certificate Courses का मुख्य उद्देश्य निवेश की बुनियादी अवधारणा के बारे में निवेशकों को जानकारी प्रदान करना है। आज भी कई सारे निवेशक ऐसे हैं जिन्हें निवेश के बारे में कुछ भी नहीं पता है। वह Financial Advisor से सलाह लेकर अपने पैसे को विभिन्न जगहों पर निवेश करते हैं। परंतु खुद निवेश करने के बारे में कुछ भी नहीं जानते। ऐसे में देश में संभावित निवेशकों को आवश्यक Skills Training प्रदान करना और उन्हें share market exchange commodity के बारे में जानकारी देना है इस SEBI Free Certificate Courses का मुख्य उद्देश्य है।
कई सारे निवेशक ऐसे हैं जो बाजार की जटिलताओं के बारे में कुछ नहीं जानते, वहीं कई सारे निवेशक आंखें बंद कर पैसा निवेश तो कर देते हैं परंतु इस निवेश की जटिलता को ना समझने की वजह से नुकसान झेलते हैं। ऐसे में इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रखते हुए लोगों को प्रभावी ढंग से निवेश के बारे में बताने के लिए ही इस SEBI Free Certificate Courses को शुरू किया गया है जिसमें SEBI और NISM मिलकर लोगों को बाजारों को लेकर साक्षर बनाएंगे और वित्तीय साक्षरता भी प्रदान करेंगे।
Eligibility Criteria for SEBI Free Certificate Courses
- SEBI और NISM के द्वारा शुरू किए गए इस सर्टिफिकेट कोर्स हेतु किसी भी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
- इस कोर्स में वे लोग नामांकन कर सकते हैं जो भारतीय वित्तीय बाजारों के बारे में विस्तारित रूप से जानना चाहते हैं और इसके बारे में सीखना चाहते हैं हालांकि नामांकन करने वाले व्यक्ति को पूरा कोर्स कंप्लीट होने के पश्चात परीक्षा देनी होगी।
SEBI Free Certificate Courses Application Fees
SEBI द्वारा शुरू किए गए इन SEBI Free Certificate Courses को पूरी तरह से निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। उम्मीदवार को इस पाठ्यक्रम को पूरा करने और Certificate प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क के भुगतान की आवश्यकता नहीं है।
SEBI Free Certificate Courses Application Process
- SEBI द्वारा शुरू किए गए इस निशुल्क सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहलेsice.nism.ac.in इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस ऑफिशल वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कल Login Credentials हासिल करने होंगे।
- लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ उम्मीदार को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म भरना होगा और SEBI Free Certificate Courses Enrollment Process पूरी करनी होगी।
- उम्मीदवार द्वारा SEBI Free Certificate Courses Application Form भरने के तीन दिन के भीतर ही उम्मीदवार को इस कोर्स में एनरोल कर दिया जाता है।
SEBI Free Certificate Courses Important Details
- SEBI द्वारा शुरू किए गए इस SEBI Free Certificate Courses में आप sice.nism.ac.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के पाश्चात 3 दिन के भीतर आपका पंजीकरण स्वीकार कर लिया जाता है और SICE में आपका नामांकन हो जाता है।
- आपका एक्टिव नामांकन अगले 6 महीने के लिए वैध माना जाता है।
- इस 6 महीने के भीतर आप Free course material portal access कर सकते हैं और उसे पढ़ने के पश्चात कभी भी परीक्षा दे सकते हैं।
- परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको SEBI द्वारा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
- यह प्रमाण पत्र 2 साल के लिए वैध माना जाता है।
- आप सेबी का यह निशुल्क पाठ्यक्रम अपने लैपटॉप मोबाइल इत्यादि से एक्सेस कर सकते हैं और परीक्षा भी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं।
- SEBI के निशुल्क पाठ्यक्रम हेतु गठित की जाने वाली इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए आपको करीबन 50% अंक हासिल करने होंगे।
- इसके पश्चात ही आपको इस परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाता है।
- यदि एनरोलमेंट करने के 6 महीने की अवधि के भीतर आप इस परीक्षा में उपस्थित नहीं होते तो आपको फिर से एनरोलमेंट करना होता है और परीक्षा में सम्मिलित होना होता है।
Maharashtra SSC & HSC Time Table 2025: Download MSBSHSE SSC Board Exam Timetable
CUET-UG 2025: ‘Computer-Based Test Returns, Any Subject Choices Allowed’ Says UGC Chairman
निष्कर्ष :-
इस प्रकार वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो भारत के वित्तीय बाजारों के बारे में जानना चाहते हैं वही शेयर मार्केट और फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में समझाना चाहते हैं वे आज ही SEBI Free Certificate Courses में इनरोल कर सकते हैं और निशुल्क पाठ्यक्रम एक्सेस कर परीक्षा देने के पश्चात प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ’s: SEBI Free Certificate Courses
SEBI का पूरा नाम क्या है?
Securities and Exchange Board of India.
SEBI Free Certificate Courses किसके द्वारा शुरू किया गया है?
SEBI अर्थात Securities and Exchange Board of India ने हाल ही में राष्ट्रीय संगठन साथ ही Tie-Up कर अब इस नये पाठ्यक्रम SEBI Free Certificate Courses को डिजाइन किया गया है।
SEBI Certificate की वैधता अवधि समाप्त होने के 2 वर्ष बाद प्रमाणपत्र को नवीनीकृत करने की प्रक्रिया क्या है?
प्रमाणपत्र वैधता अवधि के अंत में एक बार फिर परीक्षा में शामिल होने और उत्तीर्ण होने पर प्रमाणपत्र का नवीनीकरण किया जाएगा।
SEBI Free Certificate Courses के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है?
https://sice.nism.ac.in/.