SSC GD Admit Card 2025: परीक्षा तिथि: 4-25 फरवरी, Hall Ticket Download Link at ssc.gov.in

SSC GD Admit Card 2025: Staff Selection Commission (SSC) ने अपनी ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए 1 फरवरी 2025 को SSC GD Admit Card 2025 जारी करना शुरू कर दिया है। एडमिट कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जिनकी परीक्षा 4 फरवरी 2025 को है। SSC ने 4 से 25 फरवरी 2025 तक कई शिफ्टों में SSC GD कांस्टेबल परीक्षा निर्धारित की है।

जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा-2025 में सिपाही के लिए आवेदन किया है, वे अपनी परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD Admit Card 2025
SSC GD Admit Card 2025

SSC GD Admit Card 2025

नोटिस के अनुसार, SSC अपनी परीक्षा तिथियों से 4 दिन पहले SSC GD Constable Admit Card जारी करता है। Admit Card आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in से अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस साल लगभग 52,69,500 उम्मीदवारों ने 39481 SSC GD कांस्टेबल रिक्तियों के लिए आवेदन किया है और अब उन्हें परीक्षा के लिए उपस्थित होना है जो 4 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। SSC GD कांस्टेबल 2025 के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट चयन प्रक्रिया का पहला चरण है।

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने उन उम्मीदवारों के लिए SSC GD Admit Card 2025 जारी किया है जिन्होंने SSC GD 2025 परीक्षा के माध्यम से 39481 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल रिक्तियों के लिए आवेदन किया है। इस साल, SSC GD परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।

Apply for Credit Card Online | American Express® Cards

National Apprenticeship Training Program Registration (Starts) – Graduation Pass 9000 Online Apply 2025

SSC GD Recruitment: An Overview

OrganisationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC GD Constable Exam 2025
Vacancies39481
SSC GD Exam city 202526th January onwards
SSC GD Admit Card Release date1st February, 2025 onwards
SSC GD Exam Dates4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th, 13th, 17th, 18th, 19th, 20th, 21st, 24th and 25th February 2025
Official Websitewww.ssc.gov.in

SSC GD Admit Card 2025 Release Schedule

जैसा कि पहले ही सूचित किया जा चुका है, SSC GD Admit Card 2025 परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। नीचे सभी परीक्षा तिथियों और उनके एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि का पूरा शेड्यूल दिया गया है।

Exam DatesAdmit Card Release Date
4th February 20251st February 2025
5th February 20252nd February 2025
6th February 20253rd February 2025
7th February 20254th February 2025
10th February 20257th February 2025
11th February 20258th February 2025
12th February 20259th February 2025
13th February 202510th February 2025
17th February 202514th February 2025
18th February 202515th February 2025
19th February 202516th February 2025
20th February 202517th February 2025
21st February 202518th February 2025
25th February 202522nd February 2025

SSC GD 2025 Application Status

SSC द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है और अब फरवरी के माह में SSC द्वारा SSC GD Exam गठित किया जाने वाला है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड जारी होने से पहले अपनी SSC GD 2025 Application Status का विवरण भी देख सकते हैं।

इस आवेदन स्थिति से उम्मीदवारों को यह पता चल जाएगा कि उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं अथवा उन्हें खारिज कर दिया गया है? उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीकरण आईडी का उपयोग कर अपनी आवेदन स्थिति का पता लगा सकते हैं।

Staff Selection Commission GD admit card 2025 download process

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति हेतु फरवरी के माह में परीक्षा गठित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा से 7 से 10 दिनों पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ssc.gov.in पर जाना होगा।
SSC GD Admit Card
SSC GD Admit Card 2025: परीक्षा तिथि: 4-25 फरवरी, Hall Ticket Download Link at ssc.gov.in 4
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एडमिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों को क्षेत्रीय वेबसाइट लिंक दिखाई देगा जो उस समय पर एक्टिव कर दिया जाएगा उम्मीदवारों को इस लिंक पर क्लिक करना होगा
  • यहां उम्मीदवारों की क्षेत्रीय वेबसाइट खुल जाएगी।
  • अपने क्षेत्र की वेबसाइट खोलने के पश्चात उम्मीदवारों को SSC GD Constable Admit Card 2025 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा।
  • जरूरी विवरण दर्ज करते ही उम्मीदवार के सामने उसका एडमिट कार्ड आ जाता है।
  • उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

SSC GD Admit Card Details Mentioned

SSC द्वारा जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को इस SSC GD Admit Card को डाउनलोड करने के पश्चात विवरण सावधानी पूर्वक जांचना होगा और यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है तो जल्द से जल्द संशोधन भी करवाना होगा।

  • उम्मीदवार का नाम।
  • उम्मीदवार के पिता का नाम।
  • उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर।
  • उम्मीदवार की श्रेणी।
  • उम्मीदवार की उप श्रेणी।
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि।
  • उम्मीदवार का फोटो /हस्ताक्षर।
  • उम्मीदवार की परीक्षा की तिथि।
  • केंद्र का विवरण।
  • परीक्षा का समय।
  • परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश।

Post Office GDS Recruitment 2025: Online Application, Notice, Openings, Qualifications, and Closing Date

Central Bank of India Credit Officer Recruitment 2025 Apply Online for 1,000 Posts

SSC GD Admit Card 2025 Details

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा SSC GD की लिखित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाने वाली है। परीक्षा से 7 दिनों पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अर्थात परीक्षा से 7 दिनों पहले आधिकारिक वेबसाट पर Region wise SSC GD Admit Card links एक्टिव कर दिए जाएंगे यह लिंक  उम्मीदवार को क्षेत्रीय वेबसाइट पर भी डायरेक्ट करेंगे और उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र के आधार पर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा यह क्षेत्रवाद विवरण इस प्रकार से होगा।

Region/Sub RegionOfficial Website
North Regionsscnr.nic.in
Western Regionwww.sscwr.net
MP Sub-Regionwww.sscmpr.org
Eastern Regionwww.sscer.org
North Eastern Regionwww.sscner.org.in
Southern Regionwww.sscsr.gov.in
KKR regionwww.ssckkr.kar.nic.in
North Western Sub-Regionwww.sscnwr.org
Central Regionwww.ssc-cr.org

SSC GD Examination 2025

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा वर्ष 2025 में CISF, NIA ,SSF Assam Rifles rifleman constable नियुक्ति हेतु फरवरी के माह में SSC GD Examination 2025 गठित किया जाने वाला है जिसके माध्यम से करीब 39,481 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पास में करीबन 52,39,500 आवेदन पहुंच चुके हैं और अब लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

SSC GD Examination 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा इसके लिए लिखित परीक्षा के पश्चात संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।

SSC GD Examination Pattern

  1. Exam Type: ऑनलाइन मोड
  2. Exam Mode: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई)
  3. Total Question Asked: 80, प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा
  4. Total Marks: 160
  5. General Intelligence and Reasoning: 20 प्रश्न और 40 अंक
  6. Elementary Mathematics: 20 प्रश्न और 40 अंक
  7. English/Hindi: 20 प्रश्न और 40 अंक
  8. General Knowledge & General Awareness: 20 प्रश्न और 40 अंक
  9. Exam Duration: 60 मिनट
  10. Marking scheme: प्रत्येक सही उत्तर के लिए +1
  11. Negative Marking: 1/3
  12. Medium: अंग्रेजी और हिंदी

SSC GD Examination Date & Timings

ShiftsReporting TimeExam Timings
Shift 17:45 am9 am to 10 am
Shift 210:45 am12 pm to 1 pm
Shift 31:15 pm2:30 pm to 3:30 pm
Shift 43:45 pm5 pm to 6 pm

निष्कर्ष :-

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा गठित की जाने वाली इस जनरल ड्यूटी कांस्टेबल नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं और अब परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं वे फरवरी के माह में होने वाली इस परीक्षा की तिथि से 7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने SSC GD Admit Card 2025 डाउनलोड कर पाएंगे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे ssc.gov.in वेबसाइट पर वीज़िट करें।

FAQ’s: SSC GD Admit Card 2025

SSC GD Exam 2025 की परीक्षा तिथियां क्या हैं?

SSC GD Exam 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th, 13th, 17th, 18th, 19th, 20th, 21st, 24th and 25th फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

क्या SSC GD Admit Card 2025 जारी हो गया है?

हां, SSC GD Constable Admit Card 2025 उन उम्मीदवारों के लिए 1 फरवरी 2025 को जारी किया गया है जिनकी परीक्षा 4 फरवरी 2025 को है।

मैं अपना SSC GD Admit Card 2025 कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर।

क्या SSC GD एडमिट कार्ड क्षेत्रवार जारी किया जाएगा?

नहीं, आने वाले वर्ष से, एसएससी एसएससी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एक लिंक जारी कर रहा है जो www.ssc.gov.in पर सक्रिय है।

SSC GD Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए क्या विवरण आवश्यक हैं?

उम्मीदवारों को अपना SSC GD Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर / पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि दर्ज करना आवश्यक है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

  • 1677075846858

    Arti's expertise in digital media and technology makes her an essential part of our team. A graduate of Symbiosis Institute with a Master’s in Mass Communication, Her focus on digital trends, social media, and online marketing ensures that our readers are always informed about the latest in the digital world.Arti excels in creating engaging multimedia stories.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top