SSC MTS and Havaldar Result 2024-25: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) बहुत जल्दी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 के लिए परिणाम (SSC MTS and Havaldar Result) जारी करेगा। बताया जा रहा है कि एसएससी बहुत जल्द ही आने वाले दिनों में मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। SSC ने एमटीएस के लिए 6144 पद और हवलदार के लिए 3439 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा एसएससी ने 30 सितंबर से लेकर 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में प्रत्येक सत्र का समय 45 मिनट रखा गया था यह परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की गई थी। MTS and Havaldar Exam के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे।
SSC MTS and Havaldar Result 2025 को बहुत जल्द ही जारी करने की बात कही जा रही है। जिन आवेदकों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से SSC MTS and Havaldar Result को आसानी से चेक कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि SSC MTS and Havaldar Result कब होगा जारी, कैसे करें डाउनलोड जैसी जानकारियों को इस लेख के माध्यम से विस्तार से जान सकते हैं।
SSC MTS and Havaldar Result 2025
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अभी तक एमटीएस और हवलदार परीक्षा के परिणाम जारी नहीं किए हैं। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही एसएससी इसके परिणाम जारी कर सकता है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा को दिया है उन्हें इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
SSC MTS and Havaldar Result 2025 को चेक करने के लिए आवेदक को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परिणाम को चेक करना होगा।
SSC MTS and Havaldar Recruitment 2024-25: Overview
Authority | Staff Selection Commission |
Full Form | Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff |
Exam Name | Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC and CBN) Examination 2024 |
Post | SSC MTS |
SSC MTS Result Date | January 2025 |
Selection Process | Paper-1 (Objective) Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) (only for the post of Havaldar) |
Official Website | https://ssc.gov.in/ |
PM Kisan 19th Installment Date, KYC Process, Status & Beneficiary List
(SSPY UP) UP Pension Scheme 2025 Check Eligibility & Online Registration Process
How to check SSC MTS and Havaldar Result 2025?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर SSC MTS and Havaldar Result 2024-25 Link पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
- फिर आवेदन अपने अंक ,रैंक को आसानी से चेक कर सकता है।
- उसके बाद आवेदक को अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लेना चाहिए जिससे उन्हें भविष्य में आसानी हो।
SSC MTS and Havaldar Expected Cut Off 2025
इस वर्ष, एसएससी एमटीएस परीक्षा 270 अंकों के लिए आयोजित की गई थी जिसे 120 और 150 अंकों के 2 सत्रों में विभाजित किया गया था। कट ऑफ अंक 18-25 वर्ष और 18-27 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग जारी किए जाएंगे। नीचे दी गई तालिका में SSC MTS and Havaldar के लिए अपेक्षित कट ऑफ अंक दर्शाए गए हैं।
Categories | 18-25 years | 18-27 years |
UR | 140-150 | 133-143 |
SC | 126-136 | 130-140 |
ST | 120-130 | 127-137 |
OBC | 125-135 | 132-142 |
EWS | 137-147 | 130-140 |
ESM | 100-110 | 100-115 |
SSC MTS and Havaldar Merit List 2025
एसएससी उन उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ एक SSC MTS and Havaldar Merit List 2025 के रूप में एसएससी एमटीएस परिणाम जारी करता है जिन्हें चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। उम्मीदवारों को Ctrl+F शॉर्टकट का उपयोग करके एसएससी एमटीएस मेरिट सूची से अपनी योग्यता स्थिति की जांच करनी होगी।
प्रत्येक चरण के लिए एसएससी SSC MTS Merit List 2025 www.ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। एसएससी एमटीएस परिणाम जारी करने के साथ, कर्मचारी चयन आयोग श्रेणी-वार और पोस्ट-वार एसएससी एमटीएस कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा।
SSC MTS and Havaldar Exam Details
आपको बता दें कि एसएससी ने एमटीएस और हवलदार परीक्षा (SSC MTS and Havaldar Exam 2024) 30 सितंबर को आयोजित की थी वही 14 नवंबर 2024 को यह परीक्षा समाप्त हो गई थी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी जिसमें दो सत्रों में विभाजित किया गया था। इस परीक्षा के लिए प्रत्येक सत्र का समय 45 मिनट निर्धारित किया गया था वही इस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन हुआ था। MTS and Havaldar Exam 2024 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे।
इस SSC MTS and Havaldar Exam के माध्यम से बताया गया था दूसरे सत्र में जिन क्वेश्चन के आंसर गलत होंगे उन्हें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया था। इसके साथ आवेदक को Provisional Answer Key 29 नवंबर को जारी कर दी गई थी इसके माध्यम से आवेदक आपत्तियां उठा सकते हैं। वहीं आपत्तियां उठाने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर 2024 रखी गई थी।
|New| H1B Renewal Process: How will the changes in H-1B visa rules benefit Indians?
OSSSC TGT Salary 2025, Graduate Teacher Pay Scale, Job Profile & Allowances
SSC MTS Result 2024 – Tie-Resolution Formula
आयोग अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले कभी भी SSC MTS Tie-Resolution Formula बदल सकता है। आयोग टाई-रिज़ॉल्यूशन फॉर्मूले में ऐसे किसी भी बदलाव को अधिसूचित करेगा। अंतिम अधिसूचना के आधार पर, कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस टाई-रिज़ॉल्यूशन फॉर्मूला बदल दिया। यदि एक या एक से अधिक अभ्यर्थी समान कुल अंक प्राप्त करते हैं, तो नीचे दिए गए मानदंडों के अनुसार टाई का समाधान किया जाता है:
- सत्र- II के सामान्य जागरूकता में अंक।
- सत्र- I में कुल सामान्यीकृत अंक।
- जन्मतिथि अर्थात उम्मीदवार की उम्र अधिक हो जाती है।
- नामों का वर्णानुक्रम।
FAQ’s: SSC MTS and Havaldar Result 2025
SSC MTS and Havaldar Result 2025 कब जारी होगा?
इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। पर उम्मीद है कि यह जल्द ही जारी किया जाएगा।
एसएससी MTS & Havaldar Result कैसे देखा जा सकता है?
आवेदक अपना परिणाम ऊपर उल्लिखित परिणाम लिंक पर क्लिक करके या कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
क्या एसएससी एमटीएस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग है?
जी हाँ, एसएससी एमटीएस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।