TCS BPS Job Hiring 2025: Tata Consultancy Service ,TCS भारत की एक जानी मानी IT कंपनी है। यह कंपनी आए दिन युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के अवसर घोषित करती रहती है जिसके माध्यम से देश के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को रोजगार का बेहतरीन अवसर मिलता है। वहीं साथ ही साथ नए अनुभव प्राप्त करने के अवसर भी मिलते हैं। TCS में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अलावा बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज BPS विभागों में भी समय-समय पर विभिन्न नियुक्तियां गठित की जाती है।
हाल ही में वर्ष 2025 के लिए TCS द्वारा एंट्री लेवल कर्मचारियों की नियुक्ति {TCS BPS Job Hiring 2025} हेतु एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें TCS ने अपजी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि 2025 में TCS BPS विभाग में एंट्री लेवल हेतु विभिन्न पद भरे जाने वाले हैं। वह सभी उम्मीदवार जो TCS के बिजनेस प्रोसेस सर्विस विभाग में काम करने के इच्छुक हैं वे सभी जल्द से जल्द TCS Official Website पर जाकर TCS BPS Job Hiring 2025 Apply Online कर सकते हैं।
What is TCS BPS Entry Level Jobs?
BPS अर्थात बिजनेस प्रोसेस सर्विस, बिजनेस प्रोसेस सर्विस में विभिन्न स्ट्रीम के छात्रों को मौका दिया जाता है। बिजनेस प्रोसेस सर्विस में व्यावसायिक प्रक्रिया समाधान प्रदान की जाती है जिसमें फाइनेंस, अकाउंटेंसी, ह्यूमन रिसोर्सेज, डिजास्टर मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस और अन्य बिजनेस सेंट्रिक सर्विसेज को ध्यान में रखा जाता है ताकि कंपनी की उत्पादकता बढ़ाई जा सके और ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा किया जा सके।
UPSC Mains Result 2024 (Released): Download CSE Mains Selection List, Check DAF II Schedule
TCS BPS Entry Level Jobs 2025
जैसा कि हमने आपको बताया TCS द्वारा हाल ही में वर्ष 2025 के लिए arts और commerce के ग्रैजुएट्स हेतु TCS BPS Entry Level Vacancy निकाली गई है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने वर्ष 2025 में आर्ट और कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है अथवा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में अध्यनरत है वे सभी इन BPS एंट्री लेवल जॉब के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Important Dates for TCS BPS Job Hiring 2025
TCS द्वारा निकाली गई इन एंट्री लेवल जॉब्स के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक TCS NEXT LEVEL Official Website के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। अर्थात इस निर्धारित तिथि के अंतर्गत ही उम्मीदवारों को अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
TCS BPS Job Eligibility Criteria
TCS द्वारा निकाली गई इस नियुक्ति हेतु आवेदन करने के लिए TCS द्वारा एंट्री लेवल जॉब के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित TCS BPS Job Eligibility Criteria सुनिश्चित करने होंगे।
- इन पदों पर पूर्णकालीन डिग्री धारी छात्र ही आवेदन कर सकते हैं वहीं आवेदक को Graduates of the batch of 2025 होना जरूरी है।
- इन पदों पर BCOM, BA, BBA, BBM, BBMS के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- इन पदों पर पूर्णकालीन पाठ्यक्रम से ग्रेजुएट छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी अनुभव होने की अनिवार्यता नहीं दी गई है।
- हालांकि आवेदक को नियुक्ति के पश्चात 24×7 शिफ्ट वाले वातावरण में काम करने के लिए तैयार रहना होगा।
- वहीं आवेदक की आयु भी 18 से 28 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
TCS BPS Entry Level Job Salary Range
TCS BPS में एंट्री लेवल जॉब प्राप्त करने के पश्चात उम्मीदवारों को सालाना 3.5 लाख तक का वेतन दिया जाएगा हालांकि इसमें कंपनी द्वारा बदलाव किए जा सकते हैं।
TCS BPS Job Hiring 2025 Application Procedure
- TCS BPS Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले TCS Official Portal: https://www.tcs.com/careers पर जाना होगा।
- इस पोर्टल के होम पेज पर उम्मीदवारों को अपना नाम जन्मतिथि जैसे विवरण सावधानी पूर्वक दर्ज करने होंगे।
- इसके बाद उम्मीदवारों को TCS BPS Registration Process 2025 पूरा करना होगा।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद में उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन कर पता है।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार के सामने BPS एंट्री लेवल जॉब का विकल्प आ जाता है।
- इस BPS श्रेणी के विकल्प पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने BPS Drive Application Form आ जाएगा।
- उम्मीदवारों को इस एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा और आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को अपने सेंटर का चयन करना होगा।
- जहां उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकता है।
- जानकारी के लिए बता दे एक बार चुने गए परीक्षा केंद्र को उम्मीदवार बाद में बदल नहीं सकता ऐसे में उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि वह सोच समझकर ही परीक्षा केंद्र का चयन करें।
- इसके बाद उम्मीदवार को इस आवेदन फार्म को सबमिट कर देना होगा।
- BPS Application Form सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण के माध्यम से भविष्य में आवेदन स्थिति को ट्रैक भी कर सकता है और इसका विवरण भी चेक कर सकता है।
|New| NIACL Assistant Salary 2025: Job Profile, In Hand Payment, Allowances & Remuneration Structure
TCS BPS Job Job Selection Procedure
- TCS BPS में एंट्री लेवल जॉब के लिए नियुक्ति हेतु TCS द्वारा उम्मीदवारों की परीक्षा गठित की जाएगी।
- जिसमें उम्मीदवारों की संख्यात्मक क्षमता, तर्कक्षमता और मात्रात्मक रुझान की परीक्षा ली जाएगी।
- यह परीक्षा 50 मिनट की होगी।
- इस परीक्षा में उत्तीर्ण् उम्मीदवारों को मेरिट सूची के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा और उन्हीं उम्मीदवारों को TCS BPS में एंट्री लेवल जॉब्स दी जाएगी।
- जहां उन्हें पहले ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके पश्चात उन्हें कंपनी में नियुक्त किया जाएगा।
निष्कर्ष :-
इस प्रकार वे सभी फ्रेशर ग्रैजुएट जो TCS के BPS विभाग में एंट्री लेवल जॉब हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे जनवरी 25 जनवरी 2025 से पहले TCS नेक्स्ट लेवल की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर BPS एंट्री लेवल जॉब हेतु आवेदन कर सकते हैं।
FAQ’s: TCS BPS Job Hiring 2025
TCS BPS Entry Level Jobs के लिए कौन पात्र है?
केवल पूर्णकालिक पाठ्यक्रम वाले छात्र ही पात्र हैं, और यदि वैकल्पिक पाठ्यक्रम पूर्णकालिक हैं, तो एनआईओएस से कनिष्ठ/वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम सामान्य हैं।
TCS BPS Job Hiring 2025 Application Form भरने की अंतिम तिथि क्या है?
TCS के BPS विभाग में एंट्री लेवल जॉब हेतु आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 25 जनवरी रखी गयी है।
TCS BPS के पद के लिए आयु सीमा क्या है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गयी है।
TCS BPS Entry Level Jobs के लिए कहाँ से आवेदन किया जा सकता है?
https://nextstep.tcs.com/.