Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 | अनुभवी/ फ्रेशर्स के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया !

Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025: जानी मानी टेक्नोलॉजिकल कंपनी Tech Mahindra द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की जा चुकी है। वर्ष 2025 के अंतर्गत Tech Mahindra कई सारी नियुक्तियां घोषित कर चुका है जिसमें फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।Tech Mahindra द्वारा जारी किये गए  इस  नए Notification 2025 के माध्यम से टेक्निकल और नॉन टेक्निकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है । ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो IT, BPO, कस्टमर सपोर्ट जैसे डोमेन में काम करना चाहते हैं वह Tech mahindra के आधिकारिक वेबसाइट पर इन नियुक्तियों का संपूर्ण ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Tech Mahindra : Mega Walk in Drive 2025

जैसा कि हमने आपको बताया Tech Mahindra अपनी टेक कंपनी में विभिन्न डोमेन के अंतर्गत उम्मीदवारों को नियुक्त करना चाहता है जिसके लिए फ्रेशर और अनुभवी दोनों ही उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार्य जा रहे हैं।  वे सभी उम्मीदवार जो ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स पूरा कर चुके हैं और टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जॉब प्राप्त करना चाहते हैं वह जल्द से जल्द Tech Mahindra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 Recruitment हेतु संपूर्ण विवरण हासिल कर सकते हैं । यह नियुक्ति फिलहाल नोएडा शहर के लिए जारी की गई है । ऐसे में वे सभी उम्मीदवार जो नोएडा के आसपास रह रहे हैं अथवा नोएडा शिफ्ट होना चाहते हैं वह इस नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

Tech mahindra Mega Walk in Drive
Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025

Tech Mahindra company recruitment 2025: पद विवरण

 Tech Mahindra द्वारा कंपनी में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाने वाली है जिसके अंतर्गत निम्नलिखित पद विवरण उपलब्ध करवाए गए हैं

  •  टेक महिंद्रा प्रीमियम बैंकिंग प्रोसेस कस्टमर सपोर्ट
  • कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव
  •  कस्टमर सपोर्ट वर्क फ्रॉम होम
  • कस्टमर सर्विस असिस्टेंट
  • कस्टमर एसोसिएट फुल टाइम
  • टीम लीडर ऑपरेशन फुल टाइम
  • कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव फुल टाइम

DFCCIL Recruitment 2025 Apply Online for 642 MTS, Junior Manager, Executive at dfccil.com, Last Date 16 Feb

FCI Assistant Recruitment 2025: Grade II & III Posts Eligibility, Apply Online at fci.gov.in

Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025

Tech Mahindra भारत की प्रमुख IT कंपनी है । वर्ष 2025 में टेक महिंद्रा द्वारा 6,000 Freshers को नियुक्त करने की योजना बनाई जा रही है जिसके लिए नोएडा में Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 भी आयोजित किया जाने वाला है। इस WALK IN DRIVE का संपूर्ण विवरण आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जारी कर दिया गया है । उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) पूरी कर सकते हैं और नोएडा के हेड ऑफिस में आयोजित की जाने वाली इस Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 के माध्यम से बेहतर नियुक्ति अपॉर्चुनिटी प्राप्त कर सकते हैं।

इस Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 के माध्यम से उम्मीदवारों को नोएडा कार्यालय में प्रीमियम वॉइस और चैट प्रक्रिया एग्जीक्यूटिव के रूप में हायर किया जा रहा है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार को कॉल पर ग्राहकों के प्रश्नों का समाधान करना होगा।  इस  पूरे वॉकिंग इंटरव्यू के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिनके पास बेहतर संचार कौशल, समस्या समाधान कौशल और कस्टमर सेंट्रिक व्यू उपलब्ध हो।

Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025: Job Responsibilities

Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 के माध्यम से विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाने वाली है जिसमें तकनीकी और नॉन तकनीकी (Technical & Non Technical) पद भरे जाएंगे । वह सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया (Application Procedure) पूरी करते हैं और जिनका चयन Tech Mahindra की ब्रांच में हो जाता है उन्हें निम्नलिखित भूमिका को निभाना होगा

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer):  Tech Mahindra Technical वैकेंसी के अंतर्गत सॉफ्टवेयर डेवलपर की भी नियुक्ति सुनिश्चित कर रहे हैं जिसमें उम्मीदवार को सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलप करनी होगी और इनका परीक्षण और रखरखाव सुनिश्चित करना होगा।
  •  नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer): Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से नेटवर्क इंजीनियर की भी नियुक्ति की जाएगी जिनमें उम्मीदवार को नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने होंगे और इसकी निगरानी करनी होगी ।
  • कस्टमर सपोर्ट सर्विस (Customer Support Service):  टेक महिंद्रा द्वारा कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और कस्टमर सपोर्ट के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाने वाली है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार को उपभोक्ताओं के विभिन्न समस्याओं का निदान करना होगा।
  • 24/7 voice or chat solution : टेक महिंद्रा के नोएडा ऑफिस में 24/7 शिफ्ट के अंतर्गत विभिन्न अधिकारियों की नियुक्तियां की जाने वाली है।  इन अधिकारियों को कार्यालय में वॉइस और चैट सॉल्यूशन्स प्रदान करने के लिए नियुक्त किया जाएगा जिसमें उन्हें शिफ्ट के आधार पर काम करना होगा।

Eligibility Criteria for Tech Mahindra Recruitment 2025

  •  Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 के द्वारा निकाली गई इन सभी नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  •  उम्मीदवार का ग्रेजुएशन में 60% से अधिक अंक होना आवश्यक है ।
  • उम्मीदवार के पास में हिंदी इंग्लिश में कम्युनिकेशन स्किल होना बेहद जरूरी है।
  •  उम्मीदवार के पास संचार कौशल और टीम में काम करने की क्षमता होना आवश्यक है ।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार को संयम और तर्क शक्ति के साथ कस्टमर की समस्या सुलझाने का कौशल और तकनीकी ज्ञान होना भी जरूरी है।

Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 Recruitment : Pay Scale

  •  Tech Mahindra द्वारा विभिन्न पदों के अंतर्गत गठित की जाने वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को 3 लाख सालाना के आधार पर वेतन दिया जाएगा।
  •  इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंपनी स्टैंडर्ड के आधार पर अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
  •  वहीं उम्मीदवार को ऑफिस में ड्राप करने के लिए कैब की सुविधा भी दी जाएगी।

Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 Important Details

  • Tech Mahindra द्वारा आयोजित नोएडा ऑफिस में नियुक्ति हेतु इस Mega Walk-In Drive 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों को ऑफिस में जाकर इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 के माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के रूप में की जाएगी जिन्हें हफ्ते में 6 दिन 24/7 शिफ्ट पर काम करना होगा ।
  • इस पद पर आवेदन करने के लिए अनुभवी और फ्रेशर दोनों ही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

UCO Bank LBO Recruitment 2025 – अधिकारी पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि – 5 फरवरी, Apply Now at ucobank.com

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2025 | 2117 पदों पर होगी भर्ती | 25% तक पद आरक्षित

Application Procedure for Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025

Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 के माध्यम से प्रीमियम कस्टमर सर्विस, एग्जीक्यूटिव और चैट सॉल्यूशन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एडा क्षेत्र 64 ,सहारा कट के पास , ज़ोन 62 मेट्रो स्टेशन के पास Walk-In इंटरव्यू में सम्मिलित होना होगा।

इस इंटरव्यू में सम्मिलित होने से पहले उम्मीदवार Tech Mahindra की टीम से भी संपर्क कर सकता है टीम में सम्मिलित अधिकारियों का विवरण इस प्रकार है।

  • 7011087542 (अनुपम)
  •  844 8603147 (दिया)
  •  8800817179 (सलोनी शर्मा)

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं वह टेक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर E-Mail के माध्यम से अपना आवेदन फार्म रिज्यूम और जरूरी दस्तावेज (Important Documents) भी Mail कर सकते हैं और मेल के माध्यम से बताए गए समय और तिथि पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित होकर बेहतर प्रदर्शन कर इस जॉब को हासिल कर सकते हैं । रिज्यूम और दस्तावेज भेजने के लिए मेल आईडी ss00858347@techmahindra.com.

 निष्कर्ष

कुल मिलाकर वे सभी उम्मीदवार जो नोएडा या उसके आसपास के क्षेत्र में रह रहे हैं और टेक महिंद्रा जैसी अग्रणी टैक सॉल्यूशन कंपनी के साथ जुड़कर बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करना चाहते हैं वह Tech Mahindra कंपनी में कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के रूप में नियुक्त होने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और Tech Mahindra Mega Walk-In Drive 2025 में सम्मिलित होकर बेहतर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

OPSCRECRUITMENT

Author

Leave a Comment