UGC NET Certificate Download: भारत भर में जो अभ्यार्थी ने UGC NET December Session की परीक्षा दे रहे हैं, उनके लिए परीक्षा का UGC NET Certificate जल्द ही परीक्षा संपन्न और रिजल्ट आने के बाद जारी कर दिया जाएगा। UGC NET Certificate को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जायेगा। आपको बता दें कि NTA द्वारा UGC NET Dec सत्र की परीक्षाएं 03 से 27 जनवरी 2025 के बीच आयोजित कराई जा रही हैं। UGC NET की परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर- की भी जल्द ही जारी की जाएगी। इसके लिए आवेदकों को थोड़ा समय रकना पड़ेगा।
December NET Result फरवरी में जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) UGC NET Dec की परीक्षा के लिए certificate जारी करेगा। UGC NET Certificate से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
UGC NET Certificate
UGC NET भारत में आयोजित होने वाली एक प्रसिद्ध परीक्षा के रूप में जाना जाता है। यह परीक्षा देश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए एक योग्यता परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय प्रशिक्षण एजेंसी (NTA) कराती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
UGC NET Exam पास करने के बाद आवेदक को अपनी पसंद का कॉलेज मिल सकता है। जो अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है और इसके बाद इसकी परीक्षा आयोजित कर छात्रों को UGC NET Certificate उपलब्ध कराया जाट है।
एक बार जब कोई उम्मीदवार यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है, तो एनटीए योग्य उम्मीदवारों को डिजिटल रूप में एक UGC NET Certificate जारी करता है। E- Certificate यूजीसी द्वारा अनुमोदित एक Digital copy है जो यह सुनिश्चित करती है कि उम्मीदवार परीक्षा के लिए योग्य हैं और यूजीसी नेट प्रमाणपत्र या यूजीसी नेट जेआरएफ ई-प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
UGC NET Examination: Brief Overview
Authority | UGC |
Full Form | University Grants Commission |
Exam Conducting Body | NTA |
Post | Assistant Professor & Junior Research Fellow |
Exam Duration | 180 Minutes |
Exam Mode | Online |
Official Portal | https://ugcnet.nta.ac.in/ |
|LIVE| SSC MTS Result 2024: Check Tier 1 Result, Marks, Merit List & Scorecard at ssc.gov.in
IBPS Exam Calendar 2025-26 (OUT): Exam Dates- RRB Clerk, PO , SO, MT, SPL, CSA
How to download UGC NET Certificate?
इससे पहले, एनटीए यूजीसी नेट परिणाम जारी होने के सात से आठ महीने बाद UGC NET Certificate जारी करता था। लेकिन बाद में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक मंच शुरू किया जिसके माध्यम से उम्मीदवार सीधे यूजीसी नेट ई-प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- उसके बाद आप UGC NET Certificate के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा।
- जहां आवेदकों को पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा।
- उसके बाद अब Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके सामने UGC NET Certificate खुलकर आ जाएगा, अब आप इसे डाउनलोड कर अपने पास सहेज कर रख सकते हैं।
UGC NET Dec Exam 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET December सत्र के लिए City Intimation Slip को परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया था। UGC NET December 2024 की परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से लेकर 27 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। UGC NET Dec 2024 Session Exam विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।
यह UGC NET December Exam सीबीटी मोड़ के माध्यम से कराई जा रही है। इसमें पहली पाली सुबह 9:00 बजे से लेकर 12 बजे तक रखी गई है। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक रखी गई है। UGC NET Dec Exam में दो सेक्शन में परीक्षा आयोजित की जाती है। आपको बता दें कि इन दोनों ही सेक्शन में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
What’s UGC NET Exam?
UGC एक ऐसी परीक्षा है जिसे पास करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं। यूजीसी का फुल फॉर्म विद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) है। वहीं NTA का फुल फॉर्म National Eligibility Test है। यूजीसी JRF परीक्षा की रूपरेखा को तैयार करता है। इस परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा किया जाता है।
What is the validity of UGC NET Certificate?
UGC NET Certificate असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ दोनों के लिए एक निश्चित समय के लिए वैध है। पुरस्कार पत्र में नेट सर्टिफिकेट की समाप्ति तिथि निर्दिष्ट की गई है।
Validity of NET Certificate for JRF
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड के लिए यूजीसी नेट ई सर्टिफिकेट की वैधता जारी होने की तारीख से तीन साल है।
Validity of Assistant Professor UGC NET E-Certificate
- व्याख्यान के लिए, एनटीए नेट सर्टिफिकेट जीवन भर के लिए वैध है। पुरस्कार पत्र उम्मीदवारों को किसी भी समय उपलब्ध कराया जाता है।
Biden forgives debt of 150,000 student loan borrowers: Know Who will get the benefit?
How to get UGC NET E-Certificate if the download process failed?
यदि उम्मीदवार अपना UGC NET Certificate Download करने में असमर्थ हैं, तो वे इसे [email protected] पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना आवेदन पत्र, रोल नंबर और कोई भी अतिरिक्त कागजात अपने पंजीकृत ईमेल पते पर ईमेल करना होगा। उम्मीदवारों को एनटीए को भेजे गए ई-मेल में निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे :-
- यूजीसी नेट एडमिट कार्ड और यूजीसी नेट स्कोरकार्ड की एक प्रति।
- पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट और डिग्री की स्कैन कॉपी।
- SC/ ST/ PwD/ OBC (NCL) के प्रमाणपत्र, इन प्रमाणपत्रों की आवश्यकता केवल तभी होती है जब लागू हो।
- अनुसंधान अनुभव के लिए अनुमोदित प्राधिकारी से प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
- भूतपूर्व सैनिक/वास्तविक सेवा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) की एक प्रति।
FAQ’s: UGC NET Certificate
मुझे अपना NET Certificate कैसे मिल सकता है?
आप यूजीसी नेट ई प्रमाणपत्र आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
UGC NET E-Certificate का क्या उपयोग है?
एनटीए नेट सर्टिफिकेट आपको भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पद पाने में मदद करेगा।
यूजीसी नेट सर्टिफिकेट कितने समय तक वैध होता है?
तीन साल।
UGC NET Certificate का पासवर्ड क्या होता है?
एनटीए नेट सर्टिफिकेट पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (बड़े अक्षर में) और जन्म तिथि DDMMYYYY है।