UGC NET Dec Session Result 2025: Minimum Qualifying Marks, Download Cut Off Pdf at ugcnet.nta.ac.in

UGC NET Dec Session Result 2025: आपको बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा की शुरुआत 3 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 3, 6, 7,8,9,10,21 और 27 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। परीक्षा का Admit Card जारी कर दिया गया है। आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि UGC NET Dec Exam 2025 के लिए परिणाम कब जारी होगा और इसे कैसे डाउनलोड करें?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही UGC NET Dec Session Result घोषित करेगी। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा पूरे देश में सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है। UGC NET Dec Session Result और स्कोरकार्ड लिंक www.ugcet.nta.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा और उम्मीदवारों को अपने परिणाम देखने के लिए अपने आवेदन संख्या की आवश्यकता होगी।

UGC NET Dec Session Result 2025

NTA ने UGC NET Dec Exam को शुरू कर दिया है। जिसके लिए आवेदकों के लिए Admit Card को जारी कर दिया है। जिसको उम्मीदवार यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकता है। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में CBT माध्यम से 85 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। UGC NET Dec Exam 2024 की परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में दो पालियां आयोजित की जाती है। पहली पाली सुबह 9:00 से लेकर दोपहर 12:00 तक वहीं दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 के बीच आयोजित की जा रही है। परीक्षा का समापन होते ही कुछ समय बाद ही UGC NET Dec Session Result 2025 जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है की यह UGC NET Dec Session Result 2025 फरवरी या मार्च शुरू में जारी हो सकता है। सभी प्रकार की अपडेट के लिए हमारे लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

UGC NET Dec Session Result: Overview

TopicDetails
Exam NameUGC NET Dec Session Exam
Conducting BodyNational Testing Agency (NTA)
Revised Exam Dates15th Jan exam Postponed to January 21 & 27th Jan
Result Announcement (Tentative)Expected by the 4th Week of February 2025 or 1st Week of March 2025
Official Websiteugcnet.nta.nic.in

PM Vishwakarma Yojana Apply Online for ₹15000+3 Lakh, Online Registration Starts @pmvishwakarma.gov.in

JEECUP 2025: UP Polytechnic Registration Starts @ jeecup.admissions.nic.in

How to download UGC NET Dec Session Result 2025?

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के परिणाम को डाउनलोड करने और जांचने के लिए चरण-दर-चरण निर्देश नीचे उपलब्ध हैं।

  • UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाएं।
UGC NET Dec Session Result
UGC NET Dec Session Result 2025: Minimum Qualifying Marks, Download Cut Off Pdf at ugcnet.nta.ac.in 4
  • एक विकल्प ढूंढें जिसमें लिखा हो ‘परिणाम – यूजीसी नेट दिसंबर 2024’, उस पर क्लिक करें।
  • आपको अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
  • दर्ज किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल सत्यापित करें और परिणाम डाउनलोड करने या जांचने के लिए सबमिट बटन दबाएं।

UGC NET Cut Off Marks

UGC NET Cut Off एक पीडीएफ के रूप में जारी किया जाएगा जिसमें यूजीसी नेट परीक्षा के लिए श्रेणी-वार कट ऑफ अंक शामिल होंगे। एनटीए नेट के नतीजे दो चरणों में जारी किए जाएंगे, एक बार परीक्षा के लिए और फिर मौलाना आज़ाद के लिए राष्ट्रीय फ़ेलोशिप के लिए, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए राष्ट्रीय फ़ेलोशिप (MANF), अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय फ़ेलोशिप (NFOBC), और अनुसूचित जाति के लिए राष्ट्रीय फ़ेलोशिप ( एनएफएससी)।

UGC NET Minimum Qualifying Marks

यूजीसी नेट को पास करने के लिए यूआर श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार को कुल मिलाकर कम से कम 40% अंक (120 अंक) प्राप्त करना आवश्यक है। ओबीसी-एनसीएल, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ट्रांसजेंडर के लिए कुल स्कोर केवल 35% है, जो 300 अंकों में से 105 अंकों में बदल जाता है।

UGC NET Dec Admit Card

आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 8 दिन पहले जारी की जाती है जो की आप आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं। वहीं UGC NET Admit Card परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं।

उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आवेदक का ओरिजिनल पहचान पत्र होना जरूरी है। UGC NET Dec Admit Card में आवेदकों का फोटो, हस्ताक्षर बारकोड और क्यूआर कोड को जांचने के लिए कहा जाता है।

  • सबसे पहले UGC NET Dec Exam के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद लॉग इन करने के लिए आवेदक को आवेदन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
  • फिर परीक्षा के लिए Admit Card को Download करें और उसका प्रिंटआउट लेना होगा।

UGC NET Exam Pattern

आपको बता दें कि UGC NET Exam में दो पेपर शामिल किए गए है। जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 आते हैं। इस परीक्षा में 3 घंटे की परीक्षा होती है जिसमें MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर कुल 150 प्रश्न पूछे जाते थे। उसके साथ UGC NET Dec Exam में गलत प्रश्न देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

EB5 Investment Visa: How to Get the EB-5 Visa | Clear your doubts – Step by Step Process Explained

Bihar Board Exam 2025 10th 12th: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम टाइम टेबल यहाँ देखे

What after the UGC NET Dec Session Result 2025?

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में जारी किए जाएंगे, जिसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकेगा। योग्य उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट कॉपी बनानी होगी। रिजल्ट जारी होने के कुछ महीने बाद इस परीक्षा में पास होने का सर्टिफिकेट भी वेब-पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

FAQ’s: UGC NET Dec Session Result 2025

UGC NET Dec Session Result कब जारी होगा?

यह UGC NET Dec Session Result फरवरी या मार्च 2025 में कभी भी जारी हो सकता है।

UGC NET Dec Exam dates क्या हैं?

यह परीक्षा 03 जनवरी से शुरू हुई और अब 27 जनवरी तक चलेगी।

UGC NET Dec Session Result डाउनलोड कैसे करें?

आवेदक को आधिकारिक पोर्टल : https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर जरुरी विवरण दर्ज कर रिजल्ट डाउनलोड करना होगा।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment