Ujjwala Yojana 2.0 Registration: नये उज्ज्वला कनेक्शन के लिए अभी करें आवेदन at pmuy.gov.in

Ujjwala Yojana 2.0 Registration: देश में दिन-ब-दिन तरक्की हो रही है, परंतु आज भी कई ऐसी महिलाएं हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। आज भी देश के कई ऐसे रसोई घर है जहां पर अभी भी गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा है और आज भी महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने के लिए विवश है।

ऐसे में चूल्हे से उठने वाले हानिकारक धुएं की वजह से महिलाओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ता है और ईंधन भी दिन-ब-दिन समाप्त हो रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा एक बार फिर से Ujjwala Yojana 2.0 Registration का आगाज किया गया है।

Ujjwala Yojana 2.0 Registration
Ujjwala Yojana 2.0 Registration

Ujjwala Yojana 2.0 Registration: Overview

योजनाUjjwala Gas Yojana 2.0
विभागऊर्जा मंत्रालय
नया चरणUjjwala Yojana 2.0 Registration
लाभनिशुल्क गैस कनेक्शन, सब्सिडी दरों पर सालाना 12 सिलेंडर
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाएं
गैस एजेंसीHp/ Bharat/ Indane
वेबसाइटpmujjwalayojna.com

TCS BPS Job Hiring 2025: एंट्री लेवल पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी, Arts & commerce Students Apply Now!

UPSC Mains Result 2024 (Released): Download CSE Mains Selection List, Check DAF II Schedule

Ujjwala Yojana 2.0 Registration

Ujjwala Yojana भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से देश भर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को Free gas Connection प्रदान किया जा रहा है। वहीं उन्हें Subsidized दरों पर Gas Cyclinder भी दिए जा रहे हैं। इस Ujjwala Yojana के अंतर्गत पहले चरण के माध्यम से करोड़ों महिलाएं उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रही है और निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त कर स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण में खाना बना रही है।

इसी क्रम में अब भारत सरकार Ujjwala Yojana 2.0 की शुरुआत भी कर दी है, ताकि वे सभी महिलाएं जो पहले चरण के अंतर्गत आवेदन करने से वंचित हो चुकी है वह अब इस नए चरण में Ujjwala Yojana 2.0 Registration कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Ujjwala Yojana 2.0: Scheme Details

  • Ujjwala Yojana 2.0 महिलाओं को मुफ्त LPG Connection देने हेतु शुरू की गई योजना है।
  • इसके माध्यम से देश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को हानिकारक इंधनों से चलने वाले चूल्हे से मुक्ति दिलाई जा रही है।
  • उन्हें बिना धुएं के रसोई घर में परिवार जनों के लिए खाना पकाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
  • इससे एक ओर ईंधन को सुरक्षित किया जा रहा है वही प्रदूषण के साथ-साथ महिलाओं की सेहत में भी सुधार किया जा रहा है।

Ujjwala Yojana 2.0 benefits

  • Ujjwala Yojana 2.0 मुख्य रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना है।
  • इस योजना से महिलाओं को बेहतर परिवेश में खाना बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक महिला को सब्सिडाइज दरों पर गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • Ujjwala Yojana 2.0 के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी महिला को बाजारी दरों की तुलना में ₹500 तक कि कम कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाता है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदक महिलाओं को HP Gas /Bharat Gas / Indian Gas में से कंपनी का चयन करना पड़ता है और उन्हें उस कंपनी का गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है।
  • इस योजना की वजह से देश में प्रदूषण जैसी गहन समस्या को कम किया जा रहा है वहीं महिलाओं के स्वास्थ्य में भी बेहतर सुधार करने के प्रयत्न किया जा रहे हैं।

Ujjwala 2.0 Gas Scheme Eligibility Criteria

Ujjwala Yojana 2.0 Registration के अंतर्गत आवेदक महिलाओं को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जाँचने होंगे।

  • आवेदक महिला भारत की नागरिक होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला के पास पहले से ही कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • वेदक महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला के पास में बीपीएल राशन कार्ड अथवा अंत्योदय अन्न योजना कार्ड होना जरूरी है।
  • आवेदक महिला के पास में सारे जरूरी दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़ी जनजाति के महिला ही आवेदन कर सकती हैं।

Ujjwala Gas Scheme Required Documents

Ujjwala Yojana 2.0 Registration के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक महिलाओं को निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

  • आवेदक महिला का पहचान प्रमाण पत्र।
  • आवेदक महिला का राशन कार्ड विवरण।
  • आवेदक महिला का निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक महिला का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र आवेदक महिला का बैंक खाता विवरण।
  • आवेदक महिला का जाति प्रमाण पत्र।
  • आवेदक महिला का पासपोर्ट साइज फोटो आवेदक महिला का बैंक खाता विवरण।

Ujjwala Yojana 2.0 Registration Process

  • Ujjwala Yojana 2.0 Registration करने के लिए सबसे पहले आवेदक महिला को Official website of Ujjwala Gas Scheme https://pmuy.gov.in/ujjwala2.html पर जाना होगा।
Ujjwala Yojana 2.0 Registration
Ujjwala Yojana 2.0 Registration: नये उज्ज्वला कनेक्शन के लिए अभी करें आवेदन at pmuy.gov.in 5
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक महिला को गैस एजेंसी का चयन करना होगा जहां महिला एचपी / भारत गैस और इंडेन गैस में से किसी एक विकल्प को चुन सकती है।
Ujjwala Yojana 2.0 Registration
Ujjwala Yojana 2.0 Registration: नये उज्ज्वला कनेक्शन के लिए अभी करें आवेदन at pmuy.gov.in 6
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक महिला को उस एजेंसी की मूल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है।
  • जहां आवेदक महिला को Ujjwala Yojana 2.0 Registration Form भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आवेदन महिला को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक महिला के सामने उनका Ujjwala Yojana 2.0 Application Number आ जाता है।
  • इस एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से महिलाएं भविष्य में Application Status और Subsidy Status का विवरण जान सकती है।

Byron Hanke Fellowship 2025: Applications for the Scholarships are open, Deadline March 1, 2025

IRCC invites Express Entry Draw for candidates in third draw of December 2024

निष्कर्ष :-

इस प्रकार के सभी महिलाएं जो उज्जवला गैस Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ उठाना चाहती है वे जल्द से जल्द इस दूसरे चरण के अंतर्गत Ujjwala Yojana 2.0 Registration के माध्यम से निशुल्क गैस कनेक्शन पाने हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सती हैं। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाएं नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर भी संपर्क कर सकती हैं और इस बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकती हैं।

FAQ’s: Ujjwala Yojana 2.0 Registration

Ujjwala Gas Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री Ujjwala Gas Yojana केंद्र सरकार की एक योजना है जिसके तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है।

Prime Minister Ujjwala Gas Scheme के अंतर्गत को आवेदन कर सकता है?

इस योजना के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़ी जनजाति के महिला ही आवेदन कर सकती हैं।

Ujjwala Yojana 2.0 Registration के लिए आयु सीमा क्या है?

यह लाभ 18 साल से ऊपर की महिलाओं को दिया जाएगा।

Ujjwala Yojana 2.0 Registration का आधिकारिक पोर्टल कोनसा है?

https://pmuy.gov.in/.

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment