UKSSSC GROUP C Recruitment 2025 | आवेदन शुरू | अंतिम तिथि 18 फरवरी | जाने आवेदन प्रक्रिया और सम्पूर्ण विवरण !

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)  द्वारा एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्रुप C के पदों पर नियुक्ति हेतु विभिन्न भर्तियों की घोषणा कर चुका है। इन नियुक्तियों पर आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी 2025 से आरंभ हो चुकी है। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक पत्र है वह UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ग्रुप C की भर्ती हेतु संपूर्ण दिशा निर्देश प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया उत्तराखंड  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC द्वारा वर्ष 2025 के अंतर्गत ग्रुप C के  करीबन 241 पदों पर नियुक्तियां जारी की गई है । इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संपूर्ण राज्य में ग्रुप C के विभिन्न पद जैसे की सहायक कृषि अधिकारी ,प्रयोगशाला सहायक, पशुधन विस्तार अधिकारी, स्नातक सहायक इत्यादि पदों पर भर्तियां गठित करने वाला है । इस भर्ती प्रक्रिया हेतु संपूर्ण दिशा निर्देश उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जारी कर दिया गया है उम्मीदवार PDF फॉर्मेट में उपलब्ध संपूर्ण विवरण को पढ़ने के पश्चात तय समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025
UKSSSC GROUP C Recruitment 2025

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025 : Notification

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC द्वारा ग्रुप C के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 241 पदों पर की जाने वाली इन नियुक्तियों हेतु शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा ,चयन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क जैसा संपूर्ण विवरण आधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।  इसके अलावा वेबसाइट पर भर्ती प्रक्रिया हेतु गठित की जाने वाली लिखित परीक्षा एवं अन्य जरूरी विवरण भी उपलब्ध करा दिए गए हैं । वे सभी उम्मीदवार पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक पात्र है उन सभी से निवेदन है कि वह PDF फॉर्मेट में जारी किए गए इस संपूर्ण विवरण को पढ़ने के पश्चात ही तय समय सीमा के अंतर्गत  त्रुटिरहित आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025:  Date Wise Details

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission द्वारा ग्रुप C के करीबन 241 पदों पर नियुक्तियों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इन नियुक्तियों लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर तिथि वार विवरण भी इस प्रकार उपलब्ध करवाया गया है।

  • नोटिफिकेशन जारी : 31 जनवरी 2025
  • आवेदन प्रक्रिया आरंभ : 6 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 18 फरवरी 2025
  • संशोधन तिथि : TBN
  •  एडमिट कार्ड तिथि : TBN
  • परीक्षा तिथि  : 20 अप्रैल 2025 (अस्थाई)

Uttarakhand Board Exam 2025: Download 10th & 12th date sheet/time table from direct link at ubse.uk.gov.in

Uttarakhand National Game: आज से शुरू राष्ट्रीय खेल, देशभर के 11000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission Group C Recruitment 2025- Vacancy Wise Details

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission ने विभिन्न विभागों में करीबन 241 नियुक्तियां गठित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  इन नियुक्तियों हेतु रिक्तिवार विवरण इस प्रकार उपलब्ध करवाया गया है

पद नामपद सँख्या
सहायक कृषि अधिकारी7
वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक3
फार्मेसिस्ट10
रसायन तज्ञ12
तकनीकी सहायक श्रेणी  इंजीनियरिंग शाखा3
प्रयोगशाला सहायक6
मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग 35
प्रयोगशाला सहायक वनस्पति विज्ञान6
प्रयोगशाला सहायक बागवानी6
प्रयोगशाला सहायक7
पशुधन विस्तार अधिकारी पशुपालन विभाग120
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग पर्यवेक्षक कैनिंग19
खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 पर्यवेक्षक पाककला1
फोटोग्राफर3
स्नातक सहायक2
प्रतिरूप सहायक25
वैज्ञानिक सहायक6
कुल241

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025: Application Fees

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025 के करीबन 241 पदों पर नियुक्तियां जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इस आवेदन शुल्क का निर्धारण श्रेणियां के आधार पर किया गया है ।जो इस प्रकार से

श्रेणीशुल्क
GEN/OBC300
SC/ST/ EWS150
दिव्यांग150
अनाथ0

Eligibility Criteria for Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission Group C Recruitment 2025

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025 के करीबन 241 पदों पर नियुक्तियां जारी की गई है जिनके लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) इस प्रकार निर्धारित किया गया है

राष्ट्रीयता (Nationality)

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत का निवासी होना जरूरी है ।
  • इन पदों पर आवेदन करने वाला उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी अथवा उत्तराखंड राज्य के बाहर का निवासी भी हो सकता है।

आयु सीमा (Age limit)

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए ।
  • हालांकि विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है जिनमें विशेष श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट भी दी जाती है।

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025 के पदों पर आवेदन करने के लिए विभिन्न पदों के आधार पर शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है जो इस प्रकार से है

  • असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफीसर : पोस्ट ग्रेजुएट
  • सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर : डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन
  • फार्मासिस्ट  :न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण
  •  केमिस्ट  : न्यूनतम संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री
  • टेक्निकल असिस्टेंट (क्लास 1 इंजीनियरिंग ब्रांच):  एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री
  • लैबोरेट्री अस्सिटेंट ,मशरूम सुपरवाइजर, लैबोरेट्री अस्सिटेंट (बॉटनी ),लैबोरेट्री अस्सिटेंट (हॉर्टिकल्चर ) : न्यूनतम BSC उत्त्तीर्ण
  •  लैबोरेट्री अस्सिटेंट  : न्यूनतम 12वीं
  • लाइवस्टोक एक्सटेंशन ऑफिसर : न्यूनतम ग्रेजुएशन
  • फूड प्रोसेसिंग (ब्रांच क्लास 3 सुपरवाइजर ) :12वीं उत्तीर्ण या डिप्लोमा
  • फूड प्रोसेसिंग ब्रांच सुपरवाइजर (कुकी और कुलिनरी):  12वीं उत्तीर्ण
  •  फोटोग्राफर : फोटोग्राफी क्षेत्र में डिग्री या कम से कम BSC
  •   ग्रेजुएट असिस्टेंट : न्यूनतम ग्रेजुएट या डिग्री
  •   प्रतिरूप सहायक  : न्यूनतम 12वीं

उत्तीर्ण

  • साइंटिफिक अस्सिटेंट (Scientific Assistant) : न्यूनतम ग्रेजुएशन डिग्री (Minimum Graduation degree)

SBI Clerk Cut off 2025: जाने परीक्षा तिथि और पिछले वर्ष के राज्य और श्रेणीवार कट ऑफ अंक!

India Post GDS 2025: Check Salary of GDS, ABPM, BPM and various Allowances and Benefits available

UKSSSC GROUP C Recruitment 2025:  Selection Procedure

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission के माध्यम से ग्रुप C के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिसके लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार निर्धारित की गई है

  • सबसे पहले उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकारे जाएंगे ।
  • उम्मीदवारों के आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  •  लिखित परीक्षा ऑफलाइन OMR मोड में आयोजित होगी ।
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा ।
  • तत्पश्चात बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे और उनकी नियुक्तियां विभिन्न पदों पर की जाएगी।

Application Procedure for UKSSSC GROUP C Recruitment 2025

 UKSSSC GROUP C  के करीबन 241 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार निर्धारित की गई है

  •  सबसे पहले उम्मीदवार को Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission की आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाना होगा।
UKSSSC OFFICIAL WEBSITE min
UKSSSC GROUP C Recruitment 2025 | आवेदन शुरू | अंतिम तिथि 18 फरवरी | जाने आवेदन प्रक्रिया और सम्पूर्ण विवरण ! 5
  •  इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार को नवीनतम अपडेट (latest updates) या रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
UKSSSC RECRUITMENT min
UKSSSC GROUP C Recruitment 2025 | आवेदन शुरू | अंतिम तिथि 18 फरवरी | जाने आवेदन प्रक्रिया और सम्पूर्ण विवरण ! 6
  •  इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को PDF फॉर्मेट में संपूर्ण विवरण हासिल करना होगा ।
  • जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद उम्मीदवार को Apply Online विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते उम्मीदवार के सामने का आवेदन फॉर्म आ जाता है उम्मीदवार को इस आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में ही अपलोड करने होंगे ।
  • दस्तावेज (Documents) अपलोड करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क (Application fees) का भुगतान करना होगा।
  •  आवेदन शुल्क के भुगतान के पश्चात उम्मीदवार को सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर उम्मीदवार को इस आवेदन की एक प्रति का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के द्वारा निकाली गई Group C की इस नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित होना चाहते हैं और विभिन्न विभागों में नियुक्त होकर सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं वह समय रहते ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियुक्ति का संपूर्ण विवरण हासिल कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी के अनुसार निवेदन है ssc.uk.gov.in वेबसाइट पर वीज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

OPSCRECRUITMENT

Author

  • 1677075846858

    Arti's expertise in digital media and technology makes her an essential part of our team. A graduate of Symbiosis Institute with a Master’s in Mass Communication, Her focus on digital trends, social media, and online marketing ensures that our readers are always informed about the latest in the digital world.Arti excels in creating engaging multimedia stories.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top