School Holiday 2025: ठंड के कारण स्कूलों की हुई छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday 2025: कड़ाके की सर्दी पड रही है। सुबह के समय तेज कोहरा और शीत लहर हवाओं के कारण एक से लेकर 5 तक के सभी स्कूलों में अवकाश (School Holiday) की घोषणा कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह घोषणा बच्चों के स्वास्थ्य और ठंड से बचाव को ध्यान में रखते हुए की गई है। जिस तरह की सर्दी पड़ रही है इसमें छोटे बच्चों को बीमार होने से बचाना बेहद जरूरी है जिसको देखते हुए अलवर जिले में 1 से 5 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद (School Holiday) करने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि अलवर जिले में इन दिनों तेज ठंड और शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है। सुबह के समय तापमान में काफी ज्यादा गिरावट हो जाती है और ठंडी हवाएं चलती है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों को इस सर्दी के मौसम में खांसी, बुखार जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं इसी के मध्य नजर जिला प्रशासन ने 1 से 5 तक की स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद किया है।

School Holiday 2025
School Holiday 2025

School Holiday 2025 सर्दी के कारण बढ़ रही यह समस्या

आपको बता दें कि इस समय देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसकी वजह से बच्चों को सुबह स्कूल को भेजना काफी मुश्किल होता है। सुबह के समय ठंड हवाएं तेज हो जाती हैं और कोहरा भी दिखता है जिसकी वजह से बच्चों को खांसी ,जुखाम, बुखार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस ठंड की मौसम में बच्चों को सर्दी, जुकाम से बचाना बेहद जरूरी है। बताया जा रहा है कि इन सभी दिक्कतों को देखते हुए अलवर जिले में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों के स्कूल 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

School Holiday 2025 स्कूलों को बंद करने के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि अलवर जिले के जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 18 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल में अवकाश (School Holiday 2025) को घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल इस दौरान अपने प्रशस्तिक कार्य जारी रख सकते हैं लेकिन बच्चों की कक्षाएं नहीं लगेगी।

School Holiday 2025 में बच्चों के अभिभावक ने जताई राहत

इस समय ग़लन वाली ठंड पड़ रही है। कई कई जगह बिल्कुल भी धूप नहीं निकल रही है और कहीं-कहीं धूप तेज है लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं है। छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में काफी दिक्कतें होती हैं। इसको देखते हुए अलवर जिले में जिला प्रशासन ने 1 से लेकर 5 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस निर्णय से अभिभावकों को काफी राहत मिली है। कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण अलवर जिले में कलेक्ट्रेट ने छोटे बच्चों के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद (School Holiday) करने का आदेश दिया है और बताया जा रहा है कि यदि मौसम में और गिरावट होती है तो भविष्य में भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ यह भी कहा है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता दी जाएगी।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment