UPCL Employees Service Extension 2025 : UPCL कंपनी के 4000 कर्मचारियों को मिला सेवा विस्तार, जानें पूरी डिटेल

UPCL Employees Service Extension 2025 : उत्तराखंड की उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) कंपनी उत्तराखंड में बिजली देती है। UPCL कंपनी की स्थापना साल 2001 में हुई थी। इस समय उत्तराखंड की यूपीसीएल कंपनी ( UPCL Company) की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें 4000 संविदा कर्मचारियों को 1 साल का सेवा विस्तार का लाभ दिया जा रहा है।

वहीं कर्मचारियों को कुछ शर्तें लागू की गई हैं। बताया जा रहा है कि यूपीसीएल कंपनी के एमडी अनिल कुमार ने सभी संविदा कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी है उन्होंने कहा है कि साल 2025 के लिए उपनल और स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों को सेवा विस्तार का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई कर्मचारी किसी गड़बड़ी में शामिल पाया गया तो उसे तुरंत हटाया जाएगा। हटाए गए पद पर 1 महीने के अंदर नियुक्ति न होने पर वह पद हमेशा के लिए समाप्त कर दिया जाएगा।

UPCL Employees service extention
UPCL Employees service extention

उत्तराखंड की यूपीसीएल कंपनी (UPCL Company) पूरे उत्तराखंड में बिजली की सप्लाई करती है। बताया जा रहा है कि यूपीसीएल कंपनी उत्तराखंड की 22 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है। यह कंपनी अधिनियम 1956 के तहत यूपीसीएल को शामिल किया गया था। इसके साथ इस कंपनी को देश की टॉप 12 कंपनियों में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि UPCL पूरे राज्य में 2.6 मिलियन उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति कर रहा है।

UPCL Employees Service Extension 2025

उत्तराखंड में यूपीसीएल कंपनी के 4000 कर्मचारियों को 1 साल के लिए सेवा विस्तार कर दिया गया है। ऊर्जा निगम के उपनल समेत स्वयं सहायता समूह के 4000 कर्मचारियों को 1 साल के लिए नौकरी बढ़ा (Service Extension 2025) दी गई है। इन 4000 कर्मचारियों की नौकरी बढ़ाने के बाद कुछ सख्त सती भी लागू की गई है जिसे मानना बेहद जरूरी है नहीं तो इन कर्मचारियों को अपने नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। सेवा विस्तार ( Service Extension) के आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि कोई कर्मचारी किसी गड़बड़ी में शामिल पाया जाता है तो उसे तुरंत उसकी नौकरी से हटा दिया जाएगा और हटाए गए पद पर अगर एक महीने के भीतर कोई नियुक्ति नहीं होती है तो उसे हमेशा के लिए समाप्त माना जाएगा।

UPCL Employees Service Extension 2025 इन कर्मचारियों को मिलेगा मौका

UPCL कंपनी उत्तराखंड में बिजली सप्लाई करती है। UPCL Company में बताया गया है कि पद खाली होने पर सिर्फ पूर्व सैनिकों को उपनल से नियुक्ति दी जाएगी और इसका पालन शासन स्तर के तहत तय नियमों के तहत किया जाएगा। इसके साथ सभी कर्मचारियों को ESI कल आप भी पूरी तरह से दिया जाएगा। इसके साथ ओपनर कर्मचारियों को उच्च न्यायालय के आदेश के तहत समान वेतन का लाभ दिया जाएगा इसके साथ बताया जा रहा है कि जिन कर्मचारियों को इसी का लाभ नहीं मिल रहा है उनके लिए कैशलेस इलाज भी लाभ दिया जाएगा।

UPCL Company टॉप 12 में है शामिल

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) कंपनी केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड रेटिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है। यह कंपनी दिन प्रतिदिन एक नया मुकाम हासिल कर रही है। आपको बता दें कि यूपीसीएल कंपनी उत्तराखंड के करीब 12 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है। UPCL कंपनी को अधिनियम 1956 के तहत शामिल किया गया था। आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी का टर्नओवर 6941 करोड रुपए था। दिन प्रतिदिन यह कंपनी अपना नया मुकाम हासिल कर रही है।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment