SSC MTS Salary 2025 : मिलेगा 18000 तक का वेतन, जानें सभी विभागों की सैलरी डिटेल

SSC MTS Salary 2025 :कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एमटीएस की परीक्षा करता है आपको बता दें कि यह एक सरकारी नौकरी है। MTS का मतलब ( मल्टी टास्किंग स्टाफ) इस नौकरी में आवेदक को विभिन्न विभागों में विभिन्न कार्यों को संभालने के लिए नियुक्ति की जाती है इन कार्यों में कार्यालय का काम दस्तावेज दाखिल करना सुरक्षा कर्तव्य और ड्राइविंग या बागवानी जैसी भूमिकाएं भी शामिल हैं। बताया जाता है कि आपकी नौकरी अपनी नियुक्ति के आधार पर अलग-अलग होगी इसके साथ वेतन भी अलग-अलग निर्धारित किया जाएगा।

SSC MTS Salary 2025

एसएससी एमटीएस के लिए वेतन सातवें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission) के आधार पर आधारित है और इसका वेतन पोस्ट शहर के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। SSC MTS का मूल वेतन अलग-अलग पदों के लिए 18000 रुपए प्रतिमा है। आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस के कर्मचारी के मूल वेतन के अलावा आपको कई भत्ते का भी लाभ मिलता है। इन सभी भत्तों में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता ,यात्रा भत्ता, राष्ट्रीय पेंशन योजना और अन्य लाभ भी मिलते हैं।

SSC MTS Salary 2025
SSC MTS Salary 2025

SSC MTS Salary 2025 में हाथ में मिलने वाला वेतन

आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस में X,Y और Z सिटी निर्धारित की गई है। X सीटी में आवेदकों को टेक होम सैलेरी 2811 होगी वही जो सभी श्रेणियां में सबसे ज्यादा है। Y सिटी में पोस्ट किए गए लोगों के लिए यह सैलरी 26311 निर्धारित की गई है। Z सिटी में टेक होम सैलरी 24511 रुपए निर्धारित की गई है।

SSC MTS Salary 2025 पदोन्नति

बताया जा रहा है कि एसएससी एमटीएस पद में कई तरह के पदों के लिए पदोन्नति दी जाती है इसे विस्तार से बताया गया है। प्रथम पदोन्नति में आवेदक को 1900 रुपए ग्रेड का वेतन मिलता है ड्यूटी पर उन्नति में ₹2000 ग्रेड का वेतन का लाभ दिया जाता है तीसरी पदोन्नति में आवेदकों को 2400 ग्रेड का वेतन लाभ मिलता है और चौथी पदोन्नति में आवेदकों को 5400 रुपए ग्रेड वेतन तक का लाभ मिल सकता है।

SSC MTS Salary 2025 में शामिल होंगे ये पद

आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस कर्मचारियों का काम कई तरह का होता है इसमें अलग-अलग विभाग में कार्य करने का मौका मिलता है अगर आप एसएससी एमटीएस (SSC MTS) में नौकरी करना चाहते हैं तो आप चपरासी,चौकीदार ,ड्राइवर, माली, हवलदार जैसी पोस्ट में नौकरी कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर अभी तक चपरासी का कार्य करता है तो उसके मुख्य काम फाइलें संभालना,फोटो कॉपी करना और चीजों को व्यवस्थित करना होता है। अगर आवेदक चौकीदार का कार्य करता है तो परिसर में सुरक्षा बनाए रखना उसका मुख्य कार्य होता है। अगर आवेदक एसएससी एमटीएस के तहत ड्राइवर की नौकरी करता है तो आवेदक सरकारी कार चलाने का कार्य दिया जाता है। वहीं अगर आवेदक को माली का कार्य दिया जाता है तो वह सरकारी कार्यालय में पौधों और बगीचों की देखभाल करता है।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment