Jio Hotstar Launched IPL Paid Subscription Plan: देश की दो दिग्गज OTT कंपनी JIO और HOTSTAR ने हाल ही में अपना मर्जर कंप्लीट कर लिया है। इन कंपनियों के मर्जर होते ही अब कई सारे नियमों में बदलाव भी कर दिया है जिसका सबसे बड़ा प्रभाव IPL के दर्शकों पर पड़ने वाला है। जी हां, Jio Hotstar ने अब IPL की मुफ्त स्ट्रीमिंग बंद कर दी है। अर्थात अब IPL देखने वाले दर्शकों को Jio Hotstar IPL Paid Subscription Plan की सदस्यता (Membership) लेनी होगी । आईए जानते हैं इस पूरी खबर का सच और विस्तारित विवरण
Jio Hotstar Launched IPL Paid Subscription Plan
जैसा कि हमने आपको बताया JIO CINEMA और Disney HOTSTAR का मर्जर हो चुका है। इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के मर्जर होते ही कई सारे बड़े बदलाव दोनों के यूजर्स को देखने के लिए मिल रहे हैं जिसमें अब Jio Hotstar ने घोषणा कर दी है कि IPL स्ट्रीमिंग देखने के लिए कंस्यूमर को Jio Hotstar IPL Paid Subscription Plan लेना होगा । इस फैसिलिटी से IPL के दर्शन खासा नाराज हो गए हैं क्योंकि अब तक जिओ सिनेमा पर IPL का मुफ्त टेलीकास्ट दर्शकों को देखने के लिए मिलता था परंतु अब दुनिया के लाखों लोगों को इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को देखने के लिए अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन अमाउंट का भुगतान करना होगा।

Why did Jio Hotstar take this important decision?
Jio Hotstar के मर्जर के पश्चात विभिन्न प्रकार के बदलाव किए जा रहे हैं। यह बदलाव अन्य OTT प्लेटफॉर्म को कांटे की टक्कर देने के लिए तथा साथ ही साथ अपने कंस्यूमर को बेहतरीन सुविधा देने के लिए किया जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत अब JIO CINEMA और HOTSTAR में मिलकर यह निर्णय लिया है कि अब IPL देखने के लिए दर्शकों को स्ट्रीमिंग का Jio Hotstar IPL Paid Subscription Plan खरीदना होगा । हालांकि इस सब्सक्रिप्शन से दर्शकों को सारे IPL लाइव फ्री में देखने के लिए मिलेगा । परंतु दर्शकों को अपनी जेब से अतिरिक्त पैसे का भुगतान करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत कई सारे दर्शन खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते अब लोग वैकल्पिक तरीके की तलाश की ओर रुख कर रहे हैं।
बता दे Jio Cinema और Disney HOTSTAR के मर्जर के बाद से ही कुछ बड़े कदम उठाए जा रहे हैं । जिओ सिनेमा और हॉटस्टार अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के निर्णय ले रही है ताकि कंपनियों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो और अन्य OTT Platform को कांटे की टक्कर दी जा सके। हालांकि देशभर में विभिन्न SPORTS के राइट्स Jio Cinema के पास ही है ऐसे में IPL का सीधा प्रसारण भी जिओ सिनेमा पर ही किया जाता है जिसे कंस्यूमर अब जिओ हॉटस्टार पर देख पाएंगे। हालांकि आने वाले IPL का सीधा प्रसारण देखने के लिए कंस्यूमर को अब अपने जेब से 149 रुपए के सब्सक्रिप्शन अमाउंट का भुगतान भी करना होगा।
Indian Stock Market Crash Today: Indian Markets in Red, What Are The Factors?
Why has this paid subscription plan been started?
Jio HOTSTAR ने अपने प्रीमियम कस्टमर के लिए paid subscription plan शुरू कर दिए हैं अर्थात अब ऐसे कंज्यूमर जो लाइव स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते हैं और OTT Platform पर IPL देखना चाहते हैं उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना होगा इसके प्रमुख कारण इस प्रकार से हैं:
- OTT प्लेटफॉर्म को काफी लंबे समय से नुकसान झेलना पड़ रहा था जिसके कवर करने के लिए अब जिओ हॉटस्टार ने अधिकतम लाभ पाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
- बाजारी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इन दोनों प्लेटफार्म में मर्जर कर लिया है और अब दोनों प्लेटफार्म को अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से प्रतिस्पर्धा (Competition) भी करनी है जिसकी वजह से स्पोर्ट्स सामग्री के टेलीकास्ट राइट्स खरीदने पढ़ रहे हैं और कंज्यूमर को इस सुविधा के लिए न्यूनतम अमाउंट का भुगतान भी करना पड़ेगा।
- Jio हॉटस्टार अब भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बन चुका है ऐसे में प्लेटफार्म का रख रखाव , स्ट्रीमिंग,HD सुविधा जैसी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु भी जिओ हॉटस्टार को अतिरिक्त फाइनेंस की आवश्यकता है जिसे ध्यान में रखते हुए फिलहाल मुफ्त आईपीएल बंद कर दिया गया है।
- इसके साथ ही JIO HOTSATR पर अब न केवल भारतीय स्पोर्ट्स बल्कि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स भी दिखाए जाएंगे।
- एक बार सब्सक्रिप्शन लेने के पश्चात ग्राहकों को कई सारे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों का एक्सेस आसानी से मिल जाऐगा जिसके चलते अब प्रीमियम मेंबरशिप लेना अनिवार्य कर दिया गया।
Jio hotstar new subscription plans
वे सभी उपभोक्ता जो Jio hotstar पर paid subscription plan लेकर IPL देखना चाहते हैं वह विभिन्न योजनाओं के विकल्प में से अपने लिए बेहतर प्लान का चुनाव कर बिना किसी बाधा के IPL देख सकते हैं।IPL के साथ-साथ यूजर्स विभिन्न कंटेंट मटेरियल का एक्सेस भी प्राप्त कर सकते हैं । यह प्लान इस प्रकार है
मूल योजना (Basic Plan)
150 रुपए का प्रति माह का यह प्लान ग्राहकों को IPL मैच देखने की सुविधा प्रदान करता है।
मानक प्लान (Standard Plan)
299 रुपए का यह प्लान फुल एचडी स्ट्रीमिंग में ग्राहकों को सीमित विज्ञापनों के साथ आईपीएल देखने की सुविधा प्रदान करता है।
प्रीमियम प्लान (Premium Plan)
499 का 3 महीने का यह प्लान 4K रेजोल्यूशन के साथ बिना विज्ञापन के IPL देखने की सुविधा प्रदान करता है।
वार्षिक प्लान (Annual Plan)
1499 प्रतिवर्ष प्लान ग्राहक को असीमित खेल ,फिल्में, 4K रेजोल्यूशन में विज्ञापन मुक्त देखने की सुविधा प्रदान करता है।
DA DR Hike News 2025: AICPI index out, know whose salary increased & by how much?
What is Norovirus and how it spreads? Know Here – Health News Update
निष्कर्ष
कुल मिलाकर वे सभी यूजर्स जो आने वाले 2025 के IPL को देखने की योजना बना रहे हैं उन्हें अब Jio hotstar पर paid subscription plan खरीदना होगा। इसके बाद वे इस प्लेटफार्म पर IPL का मजा ले सकेंगे हालांकि दर्शन चाहे तो वैकल्पिक तरीके अपना कर भी बिना किसी भुगतान के आईपीएल देख सकते हैं जिसके अंतर्गत दर्शक स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं अन्यथा आईपीएल ऑफर के साथ डाटा प्लान एक्टिव कर IPL एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।