Sarathi Parivahan Sewa portal 2025: भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा Driving Licence से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से Sarathi Parivahan Sewa Portal द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से आप RTO से संबंधित सेवाओं का ऑनलाइन उपयोग कर पाएंगे, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना, ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट देना, ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करना जैसी सुविधाओं के साथ Vehicle registration जैसी सेवाएं भी उपलब्ध है।
ऐसे में यदि आप अभी Driving licence के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, अथवा आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं, तो इसलिए एक में बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से इन सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे।

Sarathi Parivahan Sewa portal 2025
आमतौर पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए RTO ऑफिस में संपर्क करना होता है, लेकिन अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करके Sarathi Parivahan Sewa app और वेबसाइट पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार slot book कर पाएंगे, साथ ही ड्राइविंग टेस्ट से पहले दिया जाने वाला written test भी ऑनलाइन माध्यम से दे पाएंगे.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कौन आवेदन कर सकता है
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए. जिसमें 50cc की मोटरसाइकिल के लिए आवेदन किया जा सकता है. हालांकि ऐसे आवेदकों के लिए अभिभावकों द्वारा जिम्मेदारी लेना आवश्यक है.
- Light Motor Vehicles (LMV) और मोटरसाइकिल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 18 वर्ष की आयु के बाद आवेदन किया जा सकता है .
- यदि आप ट्रक ड्राइवर या हैवी व्हीकल ड्राइवर बनना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में आपकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए.
- ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन के लिए सबसे पहले लर्नर लाइसेंस बनाना होता है जिसमें कंप्यूटर पर आवेदकों को यातायात से संबंधित नियमों का एक टेस्ट देना होता है. इसके पश्चात ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है.
- बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के 20 वर्ष पश्चात दोबारा से DL renewal के लिए आवेदन करना होता है, जिसमें आवेदक को दोबारा से DL test पास करना अनिवार्य है.
- यदि आयुर्वेदिक की आयु 40 वर्ष हो चुकी है, जबकि उसे ड्राइविंग लाइसेंस बनाए हुए 20 साल से कम समय हुआ हो, तब भी आवेदक को दोबारा से renewal test देना होगा.
Aadhar Card New Update: Know about UIDAI Important Guidelines Here!!
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस – DL के लिए आवेदन करें
बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए direct आवेदन नहीं किया जाता बल्कि सबसे पहले Learner Licence के लिए आवेदन किया जाता है, जिसमें परीक्षा को पास करने के बाद और ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद DL बनाया जाता है. तो यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं :
- सबसे पहले आपको सारथी परिवहन सेवा का मोबाइल एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है. यदि आप चाहे तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट भी आवेदन कर सकते हैं https://parivahan.gov.in

- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सभी services की जानकारी मिल जाएगी. यहां आपको driving licence के लिंक पर क्लिक करना है.

- इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा जिसके बाद आपके राज्य से संबंधित RTO की वेबसाइट ओपन हो जाएगी.
- यहां आपको Apply for Learner Licence के लिंक पर क्लिक करना होगा

- अब यहां आपको आवेदन करने के लिए संबंधित दस्तावेजों की सूची, आवेदन करने की फीस इत्यादि की जानकारी दी जाएगी इसके बाद आप porceed के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं.
- यहां आपके आधार से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी इसके बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से अपना वेरिफिकेशन करना होगा.

- अब आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी फीस जमा करें और LL test के लिए आवेदन करें जो आप ऑनलाइन माध्यम से दे सकते हैं.
जैसे ही आप टेस्ट पास कर लेंगे, आपके पास Learner Licence PDF आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रयोग करके ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Documents Required for Driving License
यदि आप आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं तो आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी.हालांकि आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज अपने मोबाइल फोन में PDF के रूप में तैयार कर लेना चाहिए जिन्हें आवेदन करते समय अपलोड किया जाएगा:
- पासपोर्ट के आकार का फोटो
- आवेदक की जन्म पत्री अथवा दसवीं क्लास की मार्कशीट
- स्थान का प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है
- ऑनलाइन फीस स्लिप
LL से DL के लिए आवेदन किस प्रकार करें?
लर्नर लाइसेंस बनाने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करेंगे:
- सबसे पहले तो आपके ऊपर बताई गई विधि के माध्यम से अपने राज्य की RTO वेबसाइट पर आना है.

- इसके बाद आपको Apply for Driving licence के लिंक पर क्लिक करना है

- यहां आपको आगे बढ़ाने के लिए अपने लर्नर लाइसेंस नंबर को वेबसाइट पर लिखना होगा. जहां डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से अपना वेरिफिकेशन भी करना होगा.
- इसके बाद आपको संबंधित दस्तावेज दोबारा अपलोड करने होंगे जिसमें अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा
- अब आपको ऑनलाइन फीस पेज पर भेज दे जाएगा जहां अपने आवेदन के अनुसार आपको फीस जमा करनी है.
- इसके पश्चात आपको DL Test slot book करना होगा जिसमें दी गई तिथि के अनुसार आप किसी एक तिथि का चयन कर सकते हैं, जिसमें उपस्थित होकर आपको अपना टेस्ट देना है.
जैसे ही आप टेस्ट पास कर लेते हैं, आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा और आप इसका उपयोग करके आसानी से driving कर पाएंगे.
DL आवेदन की स्थिति देखें
आवेदन करने के तुरंत बाद RTO द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाया जाता, बल्कि इसमें थोड़ा समय लगता है. इसके अतिरिक्त कई बार गलत दस्तावेज अपलोड करने अथवा अन्य करण से आवेदन रिजेक्ट भी कर दिया जाता है. ऐसे में यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है, तो निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं:
- परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाकर आपको अपने राज्य का चयन करना हैइसके बाद राज्य सारथी परिवहन वेबसाइट खुलेगी

- यहां आपको सबसे ऊपर एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करना है

- आवेदक अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि इस पेज पर लिखेंगे इसके बाद दिया गया captcha लिखकर आवेदन सबमिट कर देना है.
इस प्रकार वेबसाइट द्वारा आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई जाएगी, जिसमें आप यह देख सकते हैं कि आपका आवेदन रद्द हो गया है या किस स्थिति में है. इसके बाद आप उचित कार्यवाही करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त कर सकते हैं.
Post office MIS scheme: हर महीने होगी 9250 की कमाई
No Interview Needed for USA Visa, These Indians are Exempted
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए Fees
यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमें आवेदन के साथ फीस जमा करना भी अनिवार्य है. फेस की है राशि ₹50 से लेकर₹500 के बीच हैजिस्म अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग चार्ज देने अनिवार्य हैं. ऐसे में आवेदन करने से पहले आप दी गई तालिका के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फीस स्ट्रक्चर को देख ले.
Event | charges |
Apply for learner licence | Rs 150 |
Apply for learner licence test or retest | Rs 50 |
Apply for driving licence test or retest | Rs 300 |
Issue of a driving licence | Rs 200 |
Driving licence renewal charges | Rs 200 |
सारथी परिवहन सेवा पर E Challan
सारथी परिवहन सेवा मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप आसानी से अपना चालान भी जमा कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपके वहां पर किस-किस समय किस प्रकार का चालान जारी किया गया है. अक्सर पुरानी गाड़ी खरीदने समय उस पर बकाया चालान नहीं देखे जाते, लेकिन बाद में नए ग्राहक को उन सभी चालान को अदा करना होता है. तो ऐसे में vehicle number आपका प्रयोगकर के e challan की जानकारी देख सकते हैं
- परिवहन सारथी की वेबसाइट पर जाएं और e challan system के लिंक पर क्लिक करें

- इसके बाद आप अपने राज्य के अनुसार नए पेज पर पहुंच जाएंगेजहां आपके राज्य द्वारा जारी किए गए विभिन्न प्रकार के चालान की जानकारी दी जाएगी

- यहां आप चालान संख्या, गाड़ी संख्या अथवा ड्राइविंग लाइसेंस संख्या का प्रयोग करके चालान को देख पाएंगे इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- वेबसाइट पर चालान की सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से अदा कर सकते हैं.
Traffic Notice क्या होता है
कई बार ट्रैफिक पुलिस द्वारा डायरेक्ट चालान की जगह ट्रैफिक नोटिस जारी किया जाता है जो, गाड़ी के ऑनर के घर डाक के माध्यम से भेजा जाता है. इस नोटिस में चालान की राशि लिखी होती है लेकिन चालान संख्या नहीं लिखी होती. इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम पर चेक करने पर भी किसी प्रकार का चालान नहीं दिखाया जाता. ऐसे में यदि आपके पास भी इस प्रकार का नोटिस है तो इसमें दी गई राशि निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से अदा कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको सारथी परिवहन की वेबसाइट पर जाना है और e challan के लिंक पर क्लिक करना है

- यहां आपको ट्रैफिक नोटिस के लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.

- इसमें आपको चालान संख्या लिखनी हैऔर search के लिंक पर क्लिक करना है.
ऐसा करने के बाद, आपके सामने आपका चालान की जानकारी आ जाएगी जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से अदा कर सकते हैं.
इस प्रकार भारत सरकार द्वारा संचालित सारथी परिवहन सेवा, गाड़ी का उपयोग करने वाले नागरिकों के लिए काफी उपयोगी है जिसमें वह ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन पंजीकरण जैसी सुविधाओं का उपयोग घर बैठ कर सकते हैं।