Board Exams New Rules: 10वीं और 12वीं परीक्षा के नियमों में बदलाव, शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा बैठक, लागू हुए ये नए नियम!

Board Exams New Rules: बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा के कुछ नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव {Board Exams New Rules} कर दिये हैं। 

वे सभी छात्र जो आने वाले समय में Board Exams में सम्मिलित होने वाले हैं, उनके लिए इन Board Exams New Rules का पालन करना बेहद आवश्यक है क्योंकि यह नियम बोर्ड परीक्षा के पूरे गणित को बदल कर रख देने की पूरी ताकत रखते हैं। आईए जानते हैं क्या है CBSE द्वारा लागू किए गए यह नए नियम (CBSE Board Exams New Rules)।

Board Exams New Rules
Board Exams New Rules

Board Exams New Rules

जैसा कि हमने आपको बताया CBSE द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के नियमों को बदल दिया गया है। यह Board Exams New Rules 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लागू किए गए हैं। हालांकि, इन नियमों से छात्रों को सुविधा होगी या असुविधा यह तो आपको आगे चलर ही पता होगा। परंतु इतना बता दें कि यह नियम 10वीं और 12वीं दोनों के छात्रों पर लागू किए जाएंगे।

ऐसे में CBSE ने इन दोनों नए Board Exams New Rules को Board Exams 2025 में अमल में लाने का निर्णय पारित कर दिया है। मतलब वे सभी छात्र जो वर्ष 2025 में CBSE Board Exams में सम्मिलित होने वाले हैं उनके पूरे प्रदर्शन का दारोमदार  इन नियमों पर निर्भर होगा।

CBSE Board Exams: Key Highlights

EventsDetails
Exam Conducting BodyCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Official Websitecbse.gov.in
Examination Session2023-24
Exam Duration3 Hours
CBSE Class 10th Exam Date 202515th February – 18th  March 2025
CBSE Class 12 Exam Date 202515th February – 04th  April 2025
Medium of ExamHindi/English
Mode of ExamOffline

DA-DR में बढ़ोतरी, आ गया AICPI इंडेक्स, जानें किसकी कितनी बढ़ी सैलरी

Accenture Recruitment 2025: घर बैठे कमाएं 45 से 55 हजार रुपए हर महीने

CBSE is focusing on quality education

हाल ही में CBSE द्वारा दिए गए बयान से यह पता चलता है कि यह नियम छात्रों की Education Quality में सुधार हेतु लागू किए गए हैं जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधा प्राप्त हो सके। वहीं छात्र रटने की बजाय practical knowledge पर ध्यान दे सके। 

इन Board Exams New Rules के माध्यम से CBSE यह सुनिश्चित कर रहा है कि  ज्यादा से ज्यादा छात्र कक्षाओं में मौजूद रहे और बेहतर शिक्षण हासिल कर पाए। CBSE का कहना है कि इन नियमों को लागू करने के बाद देश में शैक्षणिक स्तर में सुधार {Improvement in educational level} आएगा और सीबीएसई के छात्रों को बेहतर व्यवहारिक ज्ञान हासिल होगा।

Board Exams New Rules: Let’s know what these new rules are

Minimum attendance is required

  • CBSE ने नए नियमों को लागू करते हुए बताया है कि बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को Minimum attendance दर्ज करानी होगी।
  • अर्थात बोर्ड की परीक्षा में वे ही छात्र भाग ले पाएंगे जो कक्षा में 75% से ज्यादा अटेंडेंस पूरी कर चुके होंगे। 
  • इस नियम में 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के Attendance को ध्यान में रखा जाएगा।
  • साथ ही छात्रों की उपस्थिति की गणना 1 जनवरी 2025 तक की जाएगी।
  • वहीं Special circumstances में छुट्टी लेने वाले छात्रों को 25% की छूट भी दी जाएगी हालांकि इसके लिए छात्रों को Sufficient Evidence प्रस्तुत करने होंगे।

Increase in the number of skill based questions

  • CBSE ने हाल ही में बदले हुए नियमों में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब छात्र-छात्राओं को CBSE Board Exams में Skill based questions को हल करना होगा।
  • मतलब छात्र-छात्राओं को अपने practical skills और practical knowledge के आधार पर प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
  • जिसमें 50% skill based questions in class 10th पूछे जाएंगे।
  • वहीं कौशल आधारित प्रश्नों की संख्या को कक्षा 12वीं के लिए भी 40% से बढ़कर 50% कर दिया गया है।
  • CBSE ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों से multiple choice questions पूछे जाएंगे और उन्हें case study questions भी हल करने होंगे।
  • मतलब इस परीक्षा में  छात्रों को रटने की बजाय प्रश्नों को ध्यान से समझना होगा और उसके आधार पर उत्तर देना होगा।

Internal marks will be added

  • CBSE ने 2025 के लिए एक और नियम में बदलाव किया है जिसमें CBSE ने बताया है कि छात्रों के Internal marks को भी final board exam में जोड़ दिया जाएगा
  • इंटरनल मार्क्स में छात्रों को 40% हासिल करना आवश्यक होगा बाकी बचे हुए 60% अंक छात्र बोर्ड परीक्षा से हासिल कर सकता है।
  • मतलब internal assessment और Evaluation of board exams 40 : 60 के आधार पर किया जाएगा।
  • आंतरिक मूल्यांकन में छात्रों के द्वारा सॉल्व किए गए Projects, Assignments, Periodic Exams को जोड़ा जाएगा।
  • वही इस पूरी प्रक्रिया में यह भी ध्यान दिया जाएगा की छात्र निरंतर अध्ययन में संलग्न रहे।

Open book examination will be taken

  • CBSE ने यह भी बताया  है कि आने वाले समय में CBSE छात्रों के लिए open book exams करवाएंगे।
  • इस परीक्षा के अंतर्गत छात्र अपनी Favorite Subject Exam में सम्मिलित हो सकेंगे।
  • और परीक्षा के दौरान छात्रों को पुस्तक और अन्य मटेरियल इस्तेमाल करने की पूरी छूट दी जाएगी ताकि छात्र प्रश्नों का उत्तर रटने की बजाय सोच समझकर सामग्री का उपयोग कर लिख पाए।
  • इस महत्वपूर्ण नियम के पीछे CBSE का उद्देश्य  छात्रों की Increase in analytical ability करना है ताकि छात्र परिस्थितियों के आधार पर उत्तर दे सके ना रटे रटाये  उत्तरों को लिखकर अंक हासिल करें।

EPFO New Rules 2025: PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! 2025 से लागू होंगे ये 5 नए नियम

RBI New Guidelines 2025: RBI के नए नियम जारी- 1 जनवरी से बंद होंगे 3 तरह के बैंक खाते

निष्कर्ष :-

इस प्रकार CBSE द्वारा 2025 में बोर्ड के नियमों में काफी बदलाव {Board Exams New Rules} किए गए हैं। हालांकि यह बदलाव छात्रों की बेहतरी के लिए ही किए जा रहे हैं ताकि  छात्र कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहे और अनुशासन में रहकर पढ़ाई पूरी करें। वहीं छात्रों को रटने के दबाव से छुटकारा मिले और वह Evaluation of questions कर सोच समझ कर Practical Answer दे पाए।

FAQ’s: Board Exams New Rules

Board Exams में मार्क्स का मूल्यांकन किस आधार पर होगा?

बोर्ड परीक्षा में internal assessment और Evaluation of board exams 40 : 60 के आधार पर किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न होंगें?

CBSE ने हाल ही में बदले हुए नियमों में यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब छात्र-छात्राओं को CBSE Board Exams में Skill based questions को हल करना होगा।

CBSE Board Exams में भाग लेने के लिए कितनी अटेंडेंस अनिवार्य है?

अर्थात बोर्ड की परीक्षा में वे ही छात्र  भाग ले पाएंगे जो कक्षा में 75% से ज्यादा अटेंडेंस पूरी कर चुके होंगे। 

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment