अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर: eKYC of LPG and Ration

eKYC of LPG and Ration: साल 2025 शुरू हो चुका है। नए साल लगने पर राजस्थान की राज्य सरकार अब गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत देने जा रही है। आपको बता दें कि राजस्थान सरकार जालौर जिले के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत इन परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ दे सकती है। इस योजना के चलते गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राजस्थान सरकार राशन कार्ड धारकों के आधार कार्ड और एलपीजी आईडी को जोड़ा जाएगा। इन परिवारों को सरकार मात्र 450 रुपए में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का लाभ दे सकती है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के जालौर जिले के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरकार मात्र 450 रुपए में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का लाभ दे सकती है। इस योजना का उद्देश्य इन गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से राहत देना और स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने में बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को आधार और एलपीजी आईडी (eKYC of LPG and Ration) को जोड़ना जरूरी है। आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं किन लोगों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।

eKYC of LPG and Ration का उद्देश्य

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को केवल 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ दे रही है इस योजना का मुख्य उद्देश्य इन परिवारों की आर्थिक आय को बढ़ावा देना इसके साथ एलपीजी गैस के चलते स्वच्छ ईंधन मुहैया कराना है।

इस योजना के माध्यम से जितने भी राशन कार्ड धारक हैं उनके आधार कार्ड को एलपीजी आईडी से जोड़ना है अब इस प्रक्रिया को अपनी राशन की दुकान पर जाकर आसानी से करवा सकते हैं। इसके साथ दुकानदार पोस मशीन की सहायता से आधार कार्ड ,ई केवाईसी और एलपीजी आईडी (eKYC of LPG and Ration) को आपस में जोड़ा जा सकता है।

eKYC of LPG and Ration के लाभ

  • आधार और एलपीजी सीडिंग की सहायता से उन्हीं व्यक्तियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा जिन्हें इनकी आवश्यकता है।
  • इस योजना के तहत जो लोग फर्जी तरीके से इस योजना में सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं वह लोग आधार कार्ड और एलपीजी गैस सिलेंडर कोई जुड़ने के बाद ऐसा नहीं कर पाएंगे।
  • इसके साथ आधार और एलपीजी गैस की सीडिंग होने के बाद लाभार्थी आसानी से राशन और एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ ले सकते हैं।

H1B Visa Program Key Modification: Major updates you should know about New USA VISA

U.S. Tightens AI Export Rules to Maintain Global Leadership and Curb China’s Access

eKYC of LPG and Ration योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को सीडिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दुकान पर या वेरिफिकेशन कर सकते हैं। इस सीडिंग प्रक्रिया के बाद लाभार्थी नागरिक राशन के साथ 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर का लाभ ले सकते हैं। इसलिए आवेदकों को आधार और एलपीजी को राशन कार्ड से जोड़ना होगा।

eKYC of LPG and Ration सीडिंग की प्रक्रिया

आपको बता दें कि राजस्थान के जो आवेदक 450 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ (Gas Cylinder) लेना चाहते हैं उन्हें राशन की दुकान पर सीडिंग प्रक्रिया पॉइंट ऑफ़ सेल मशीनों के माध्यम से पूरी की जा रही है।

जो परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अपने आधार कार्ड और एलपीजी आईडी को पोस मशीन में दर्ज करवाना होगा। उसके बाद इस मशीन में या डिटेल्स डाली जाएगी इसके बाद यह जानकारी सरकारी सिस्टम को प्राप्त होगी और अपनी सीडिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

opscrecruitment

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment

X