EPFO New Rules 2025: PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! 2025 से लागू होंगे ये 5 नए नियम

EPFO New Rules 2025: Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) द्वारा कर्मचारियों के लिएकुछ नए नियम जारी किए जा रहे हैं जो जनवरी 2025 से लागू किए जाएंगे. यह सभी नियम कर्मचारी प्रोविडेंट फंड संगठन के अंतर्गत निवेश करने वाले सभी सदस्यों को मिलने वाले सुविधा में बढ़ोतरी करेंगे. ऐसा में सभी PF खाताधारक जो EPFO के अंतर्गत निवेश कर रहे हैं इन नए नियमों की जानकारी जरूर प्राप्त करें. जिससे आपको इनका लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी और आप आसानी से इन नए नियमों (EPFO New Rules 2025) का उपयोग कर पाएंगे.

सूत्रों के अनुसार कई समय से यहखबर आ रही है कि EPFO 3.0 और ज्यादा बेहतर सुविधाओं के साथ लागू होने जा रहा है. हालांकि अभी विभाग द्वारा इन नए नियमों को जारी करने की डेडलाइन नहीं दी गई है, लेकिन ऐसी संभावना है कि साल 2025 के मध्य में इनको लागू कर दिया जाएगा इसके बाद से सभी सदस्य और बेहतर तरीके से अपना निवेश कर पाएंगे और निवेश करने की उन्हें अन्य अवसर EPFO द्वारा प्रदान किया जाएंगे. इसके अतिरिक्त खाताधारकों को पैसा निकालने के लिए EPFO ATM सुविधा देना भी प्रस्तावित है.

EPFO New Rules 2025: EPFO ATM सुविधा की होगी शुरुआत 

फिलहाल EPFO द्वारा अपने सदस्यों को ऑनलाइन माध्यम से पैसा निकालने की सुविधा की गई है जिसके लिए उन्हें EFO का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है और ऑनलाइन माध्यम से पैसा निकालने के लिए आवेदन करना होता है जिसमें User ID, Password, bank details इत्यादि की जरूरत पड़ती है.

हालांकि इस विधि के अनुसार भी पैसे तुरंत विड्रॉल कर लिया जाता है. लेकिन फिर भी इसमें थोड़ा समय लगता है और यह थोड़ा पेचीदा भी है. इसलिए EFP खाता धारकों को ATM Card देने की सुविधा प्रस्तावित की गई है. जिसका इस्तेमाल करके खाताधारक केवल PIN का प्रयोग करके संबंधित राशि मशीन से निकाल सकता है. इससे खाताधारकों का समय भी बचेगा और जिन लोगों को ऑनलाइन माध्यम से पैसा निकालने में समस्या आती है उन्हें भी आसानी होगी.

RBI New Guidelines 2025: RBI के नए नियम जारी- 1 जनवरी से बंद होंगे 3 तरह के बैंक खाते

LPG Gas Subsidy Check: गैस सब्सिडी की 300 रुपए की नई क़िस्त जारी, लिस्ट में अभी देखें नाम

निवेश सीमा में बदलाव 

कर्मचारियों को फिलहाल सरकार द्वारा 12% निवेश करने की अनुमति है. यानी कर्मचारी अपनी सैलरी का 12% हर महीने कर्मचारी प्रोविडेंट फंड के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं. लेकिन इससे ज्यादा पैसा निवेश करने की अनुमति अभी नहीं है. हालांकि अब EPFO द्वारा इस सीमा को बढ़ाया जा रहा है और खाताधारक 12% से अधिक पैसा भी अपनी सैलरी और इच्छा के अनुसार निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसकी शुरुआत योजना की आधिकारिक घोषणा के बाद ही होगी जो साल 2025 में की जानी है. इस प्रकार रिटायरमेंट के बाद अधिक पेंशन प्राप्त करने के लिए आप अधिक निवेश करने के योग्य हो जाएंगे.

PF सिस्टम में सुधार 

काफी सारे खाता धारकों को यह शिकायत है कि उनकी समस्याओं का निदान होने में काफी समय लगता है जिससे उन्हें आवश्यकता के समय पैसा प्राप्त नहीं हो पता. हालांकि epfo द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सुविधा प्रदान की जा रही हैंऔर शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था है. लेकिन अब इसको और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं और ग्राहकों को और ज्यादा कम समय में सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है. जिससे कुछ ही समय में आपकी समस्या का निपटारा हो जाएगा और आप संबंधित सेवा का उपयोग कर पाएंगे.

SBI CBO Recruitment 2025: डाउनलोड करें ऑफिसियल नोटिफिकेशन, चेक करें एग्जाम डेट्स , पैटर्न और सिलेबस

SC ST OBC Scholarship 2025: खाते में पैसा आना शुरू [48,000 रुपये], तुरंत चेक करें अपना पेमेंट

पेंशन प्राप्त करने में आसानी 

खाताधारकों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त करने में बैंक पर निर्भर रहना पड़ता है. कई बार ऐसा देखा गया है कि PF का पैसा बैंक में पहुंच नहीं पता अथवा बैंक द्वारा सर्विस चार्ज के रूप में एक बड़ी मात्रा काट ली जाती है. लेकिन अब इस कमी को सुधारा जा रहा है जिससे खाताधारक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना पैसा बैंक खाते से निकाल पाएंगे और इसका उपयोग आसानी से कर पाएंगे.

इस प्रकार साल 2025 कर्मचारी प्रोविडेंट फंड के खाताधारकों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है जिसमें उन्हें न सिर्फ बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी बल्कि अपनी आवश्यकता के अनुसार निवेश करने की छूट भी दी जाएगी जिससे आप अधिकतम पैसा निवेश कर सकते हैं जो आपको रिटायरमेंट में सहायता देगा.

opscrecruitment

Author

Leave a Comment