IBPS PO interview 2025: Institute of Banking personnel selection द्वारा हाल ही में Probationary Officers की नियुक्ति हेतु इंटरव्यू प्रक्रिया गठित करने की अधिसूचना जारी की गई थी । यह इंटरव्यू देशभर में 11 से 18 फरवरी 2025 के बीच गठित किए जाने वाले हैं जिसके लिए IBPS संस्थान ने 3 फरवरी 2025 एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। वह सभी उम्मीदवार जो मुख्य लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और साक्षात्कार के लिए योग्य उम्मीदवार हैं वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर IBPS PO INTERVIEW 2025 CALL LATTER डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS PO interview 2025
बता दे IBPS अर्थात बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां गठित करने हेतु नवंबर में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी । 30 नवंबर 2024 को मुख्य परीक्षा आयोजन के साथ ही लिखित परीक्षाओं का दौर समाप्त हो चुका है और अब इंटरव्यू आरंभ किए जाने वाले हैं। करीबन 3955 पदों पर नियुक्ति हेतु गठित किए जाने वाले इस इंटरव्यू राउंड के लिए संपूर्ण अधिसूचना IBPS की आधिकारीक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है । वहीं 11 फरवरी से 18 फरवरी के बीच आयोजित किए जाने वाले इस इंटरव्यू हेतु कॉल लेटर भी जारी कर दिए गए हैं।

IBPS PO interview 2025 CALL LATTER
जैसा कि हमने आपको बताया IBPS द्वारा करीबन 3955 पदों पर Probationary Officers की नियुक्तियां गठित की जाने वाली है जिसके लिए IBPS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉल लेटर जारी कर दिए हैं । उम्मीदवार IBPS की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर जरूरी विवरण दर्ज कर तीसरे चरण की चयन प्रक्रिया अर्थात IBPS PO interview राउंड हेतु कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं। इस कॉल लेटर में उम्मीदवार अपना इंटरव्यू स्थान ,परीक्षा तिथि ,रिपोर्टिंग समय ,शिफ्ट का समय इत्यादि विवरण देख सकते हैं।
IBPS Calendar 2025: Download Schedule of PO, Clerk, RRB, SO exams at ibps.in
OSSC SCEW Admit Card 2025: Check Exam Date (16th Feb) & Pattern, Hall Ticket at ossc.gov.in
IBPS PO Bharti Interview round : Document Upload
बता दे बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान अर्थात IBPS में Probationary Officers भर्ती 2024 के अंतर्गत IBPS PO INTERVIEW राउंड 11 फरवरी से 18 फरवरी के बीच में आयोजित किया है जिसमें सम्मिलित होने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। दस्तावेज अपलोड करने के लिए आईबीपीएस ने आधिकारिक लिंक भी जारी कर दिया है। इस लिंक पर क्लिक कर सभी उम्मीदवार अपने सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं । सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना अति अनिवार्य है और दस्तावेज अपलोड भी बताए गए प्रारूप में अनिवार्य अपलोड करना भी जरूरी है।
IBPS PO Recruitment 2024 : Direct Link to Upload Documents
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के कुल 3952 पदों पर नियुक्तियां गठित की जाने वाली है जिसके लिए IBPS ने आधिकारिक वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया है । आवेदकों को ibps.in पर जाकर दस्तावेज अपलोड करने के आधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा और अपने सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने होंगे।
IBPS PO Recruitment 2024 Document Uploading Process
IBPS PO भर्री 2024 के इंटरव्यू राउंड में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज अपलोड करने के लिए निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को ibps.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

- आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें ibps po 2024 अपलोडिंग डॉक्यूमेंट लिंक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही उनके सामने एक नया पेज आ जाता है जहां अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड सत्यापित कर दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
- दस्तावेज अपलोड करने के लिए अभ्यर्थी को दिए गए प्रारूप को फॉलो करना होगा ।
- सारे दस्तावेज बताए गए प्रारूप के आधार पर अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात अभ्यर्थी को पुष्टिकरण रसीद डाउनलोड करनी होगी और इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सहेजना होगा।
IBPS PO interview 2025 Required Documents Details
IBPS PO Interview 2025 के लिए सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु निम्नलिखित दस्तावेज आधिकारिक वेबसाइट पर स्कैन कर अपलोड करने होंगे यह दस्तावेज इस प्रकार से हैं
- उम्मीदवार की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार की कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
- उम्मीदवार के प्रत्येक सेमेस्टर में प्राप्त किए गए प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का हर वर्ष का अंतिम प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार की संपूर्ण मार्कशीट
- ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का डिग्री प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार यदि किसी सार्वजनिक क्षेत्र या उपक्रम में कार्यरत है तो वहां जारी किया गया NOC
- उम्मीदवार को इससे पहले किसी फील्ड में काम करने का अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का वैध पहचान प्रमाण पत्र
IBPS PO Interview 2025 Dress Code
IBPS PO Interview 2025 में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड का भी सख्ती से पालन करना होगा । यदि कोई अभ्यार्थी ड्रेस कोड का पालन नहीं करता है तो यह अभ्यर्थी के इंटरव्यू स्कोर और प्रदर्शन को भी प्रभावित कर सकते हैं।
IBPS PO Interview 2025 Dress Code का संपूर्ण विवरण इस प्रकार से है
पुरुषों के लिए जरूरी ड्रेस कोड
- IBPS PO Interview 2025 में सम्मिलित होने वाले पुरुषों को औपचारिक शर्ट पहनना अनिवार्य है।
- IBPS PO Interview 2025 के दौरान पुरुषों को औपचारिक पेंट हल्के रंग की शर्ट औपचारिक जूते पहनना अनिवार्य है।
- वहीं कोशिश करनी चाहिए कि इस दौरान किसी भी प्रकार का अनप्रोफेशनल लुक सामने न आये।
IBPS PO Interview 2025 महिलाओं के लिए ड्रेस कोड
- IBPS PO Interview 2025 में सम्मिलित होने के लिए महिलाओं को भी कुछ ड्रेस कोड का पालन करना होगा जो इस प्रकार से होने चाहिए सही ढंग से पिन की गई सलवार कमीज, अथवा साड़ी
- प्रोफेशनल लुक देने वाले जूते
- जितना संभव हो सके उतने कम आभूषण और हो सके तो बिना मेकअप वाला लुक
SBI SCO Recruitment 2025: Apply for Trade Officer & Deputy manager post at sbi.co.in
Important Guidelines to Follow During IBPS PO Interview 2025
IBPS PO Interview 2025 के दौरान उम्मीदवार को जरूरी दिशा निर्देशों का भी पालन करना अनिवार्य है जो कि इस प्रकार से हैं
- अभ्यर्थी को इंटरव्यू स्थान पर परीक्षा के तय समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके हाथ पर किसी प्रकार के रंग ,कोटिंग या मेहंदी ना लगी हो।
- अभ्यर्थी के पास में खुद का नैपकिन या टिशू पेपर होना जरूरी है।
- अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक प्रक्रिया से भी गुजरना होगा ऐसे में दाहिने अंगूठे में यदि किसी प्रकार की चोट लग चुकी है तो पहले से ही इसका प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले।
- IBPS PO Interview 2025 के दौरान अभ्यर्थी के पास में अपना डाउनलोड किया गया कॉल लेटर और फोटो पहचान प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- IBPS PO Interview 2025 के दौरान अभ्यर्थी के पास में अपने संपूर्ण दस्तावेजों की ओरिजिनल प्रति भी होनी आवश्यक है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर वे सभी अभ्यर्थी जो IBPS PO 2024 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और अब IBPS PO Interview 2025 में सम्मिलित होने वाले हैं वे 12 फरवरी से 18 फरवरी के बीच और परीक्षा केंद्र पर जाकर अपना इंटरव्यू दे सकते हैं। इंटरव्यू हेतु संपूर्ण विवरण उम्मीदवार को कॉल लेटर में उपलब्ध करा दिया गया है। सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी विवरण दर्ज कर अपने कॉल लेटर को डाउनलोड करें और हमेशा कॉल लेटर की दो प्रतियां को अपने पास सहेज कर रखें । वही इंटरव्यू के दौरान पालन किए जाने वाले सभी दिशा निर्देशों का ध्यान रखें और एडमिट कार्ड में यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि दिखाई देती है तो जल्द से जल्द इसमें संशोधन करवा ले।