पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम- मिलेंगे ₹9250 रूपये हर महीने – POMIS

POMIS: यदि आप भी रिटायरमेंट की चिंता से मुक्त होना चाहते हैं और हर महीने एक निश्चित आय प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी योजना के बारे में जो आपको अपनी बचत की रकम निवेश करने का मौका देती है। जहां आप आपके द्वारा जमा की गई राशि पर जोखिम रहित गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। जिस योजना की हम बात कर रहे हैं उस योजना का नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम POMIS, यह योजना भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू की गई योजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा पूरा सपोर्ट मिलता है इसलिए इस योजना में कोई जोखिम नहीं होता।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम POMIS भारतीय डाकघर के द्वारा शुरू की गई एक निवेश योजना है। इस निवेश योजना में वर्तमान में 7.4% का ब्याज दिया जा रहा है । वहीं खाताधारकों को इस निवेश योजना में निवेश करने के दो विकल्प दिए जाते हैं जिसमें खाताधारक एकल खाता खुलवा सकता है अथवा चाहे तो अपने परिवारजन के साथ मिलकर संयुक्त खाता भी खोल सकता है।  निजी खाते में निवेश करने की लिमिट 9 लाख है वहीं संयुक्त खाते में निवेश करने की लिमिट 15लाख रुपए रखी गई है।

Post office monthly income scheme लाभ और विशेषताएं

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम POMIS सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसमें बाजारी उतार-चढ़ाव का कोई जोखिम नहीं होता।
  • इस योजना में आपकी राशि पर सरकार द्वारा एक निश्चित ब्याज दर उपलब्ध कराई जाती है।
  • इस योजना में निवेशक ₹1000 के न्यूनतम निवेश से निवेश आरंभ कर सकता है।
  •  वही निवेश की अधिकतम लिमिट एकल खाते के लिए 9 लाख और संयुक्त खाते के लिए 15 लाख रुपए रखी गई है।
  •  पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर सरकार हर महीने 7.4% तक का ब्याज दे रही है ।
  • साथ ही इस स्कीम के माध्यम से होने वाली आय पर सरकार इनकम टैक्स एक्ट 80C और 80CCD के अंतर्गत छूट भी दी जाती है।

Post office MIS Scheme POMIS में निवेश करने से पहले ध्यान देने योग्य तथ्य

 पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने से पहले निवेशक के लिए जरूरी है कि वह निम्नलिखित तथ्यों को ध्यान से समझ ले

  •  पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में यदि कोई निवेशक निवेश करना चाहता है तो उसे न्यूनतम ₹1000 से निवेश आरंभ करना होगा।
  •  इस योजना के अंतर्गत लॉक इन पीरियड कम से कम 5 साल का होता है ,मतलब 5 साल से पहले निवेशक इस खाते से पैसा नहीं निकल सकता।
  • इस योजना में निवेशक दो या तीन लोगों के साथ मिलकर संयुक्त खाता भी खोल सकता है हालांकि निवेश की रकम 15 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  •  इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के पश्चात निवेशक शहर बदलने पर अपने खाते को भी नजदीकी डाकघर में ट्रांसफर कर सकता है ।
  • इस योजना में निवेशक नाबालिक के नाम पर भी खाता खोल सकता है जहां नाबालिक के 18 वर्ष के होने के बाद राशि को निकाला जा सकता है।

[Rs 300] Gas Subsidy Check: ऐसे चेक करें कि आपके खाते में ₹300 आये या नहीं

|New| India Post GDS Salary 2025: देखें GDS, BPM, ABPM सैलरी स्लिप Pay Structure with Allowance & Perks

Post office monthly income scheme निवेश कर हर माह 9250 कैसे कमाए

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम POMIS में यदि निवेशक एकमुश्त ₹9 लाख रुपए तक की राशि निवेश करता है तो 7.4% की दर से उसे हर माह 5550 रुपए का ब्याज मिलता है। वहीं निवेशक इस योजना में यदि संयुक्त खाता खोलना है और 15 लाख रुपये एक साथ निवेश करता है तो निवेशक को हर माह 9250 का ब्याज मिलेगा । वही निवेशक यदि हर माह ब्याज ना निकलते हुए इस ब्याज को सालाना निकाले तो उसे सालाना 1,10,000 रुपए तक का ब्याज इस योजना पर मिलता है।

Post office monthly income scheme मैं खाता कौन खोल सकता है

  • पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में हर भारतीय नागरिक खाता खोल सकता है।
  •  इस योजना में अप्रवासी भारतीयों को खाता खोलने की स्वतंत्रता नहीं दी जाती ।
  • इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
  •  हालांकि नाबालिक के लिए अभिभावक खाता खोल सकते हैं।
  •  खाता खोलने के लिए उम्मीदवार के पास में सभी केवाईसी दस्तावेज होने जरूरी है ।
  • वहीं न्यूनतम ₹1000 हर माह जमा करने की आर्थिक स्थिति भी होनी आवश्यक है अन्यथा जुर्माना लग सकता है।

India Post GDS 6th Merit List Out: Check Gramin Dak Sevak Result & Selection List PDF @indiapostgdsonline.gov.in

FCI Assistant Recruitment 2025: खाद्य विभाग में निकली नयी भर्ती, 33566 पोस्ट्स, Apply Online, एग्जाम डेट मार्च 2025

Post office monthly income scheme में किस प्रकार निवेश आरंभ करें

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम POMIS में निवेश आरंभ करने के लिए निवेशक नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर इस स्कीम का आवेदन फार्म प्राप्त कर सकता है और फॉर्म भर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर स्कीम में ₹1000 निवेश कर इस निवेश स्कीम का लाभ उठा सकता है ।अधिक जानकारी के लिए निवेशकों से निवेदन है कि नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में वीज़िट करें और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम POMIS स्कीम का विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

opscrecruitment

Author

Leave a Comment