Rajasthan Cooperative Department Recruitment: 1003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी, अंतिम तिथि – 11 जनवरी 2025

Rajasthan Cooperative Department Recruitment: राजस्थान सरकार सहकारी भर्ती बोर्ड ने हाल ही में करीबन 1003 पदों पर नियुक्ति हेतु Rajasthan Cooperative Department Recruitment Notification जारी किया है। राजस्थान सहकारी भर्ती विभाग ने यह नियुक्तियां Apex Bank, District Central Cooperative Bank and RAJFED जैसे सहकारी विभागों में निकाली हैं। जानकारी के लिए बता दें कुल 1003 पदों पर निकाली गई इस Rajasthan Cooperative Department Recruitment हेतु आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

वे सभी उम्मीदवार जो राजस्थान सहकारी भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्ति हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह Rajasthan Cooperative Department Recruitment Last Date से पहले राज्य https://rajcrb.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Rajasthan Cooperative Department Recruitment
Rajasthan Cooperative Department Recruitment

Rajasthan Cooperative Department Recruitment

जैसा कि हमने आपको बताया राजस्थान सहकारी विभागों में करीबन 1003 पदों पर भर्ती के लिए Rajasthan Cooperative Department Recruitment जारी की गई है जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारीक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। वे सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन सभी के लिए जरूरी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी विवरण पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Rajasthan Cooperative Vacancy: An Overview

Authority NameRajasthan State Cooperative Marketing Federation Ltd. 
Department Name Apex Bank, RCDF, RAJFED, and DCCBs
Total Posts1003
RCRB Application Start Date 12th December 2024
RCRB Application End Date11th January 2025
Official Websitehttps://rajcrb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Cooperative Department Vacancy Details

RAJFED

पद नामसंख्या
लेखा अधिकारी2
पशु पोषण अधिकारी1
प्रोग्रामर1
सहायक प्रबंधक4
सहायक प्रबंधक ( गुणवत्ता नियंत्रण)11
जूनियर लेखाकार11
जूनियर सहायक12
ऑपरेटर3
फिटर2
सूचना सहायक2
  

AICTE Saksham Scholarship 2025: सरकार दे रही ₹50,000 की स्कॉलरशिप, इस तरह भरें फॉर्म

Mahila Samman Yojana Registration: दिल्ली की मुख्यमंत्री सीएम आतिशी की क्रांतिकारी पहल, Apply Now at edistrict.delhigovt.nic.in

RCDF Non TSP Category

Rajasthan Co-operative Dairy Federation Limited :-

पदसंख्या 
महाप्रबंधक2 
उप प्रबंधक29 
सहायक प्रबंधक92 
प्रोग्रामर2 
क्लर्क ग्रेड I11 
क्लर्क ग्रेड II/ जूनियर असिस्टेंट 28
सांख्यिकी सहायक1 
कम्प्यूटर ऑपरेटर7 
कृषि विस्तार1 
 फील्ड मैन1 
ड्राइवर9 
स्टेनोग्राफर11 
 लेखाकार II3 
 जूनियर लेखाकार21 
फेरोमन1 
केयर टेकर1 
बिक्री प्रतिनिधि3 
बिक्री निरीक्षक2 
सहायक डेयरी केमिस्ट6 
लैब सहायक31 
ऑपरेटर ग्रेड II43 
जूनियर इंजीनियर सिविल1 
वेल्डर2 
इलेक्ट्रिशियन7 
बॉयलर ऑपरेटर10 
फिटर5 
प्रशीतन ऑपरेटर12 
बॉयलर ऑपरेटर II2 
LSS5 
डेयरी टेक्नीशियन14 
विक्रेता2 
VEW32 
चतुर्थ श्रेणी चपरासी6 
हेल्पर/ वर्कर87 
   

RCDF TCP Category

Rajasthan Dairy Federation Limited :-

पदसंख्या
क्लर्क ग्रेड I1
ऑपरेटर II5
क्लास 4TH2
VEW4
ड्राइवर1
डेयरी कार्यकर्ता2

APEX BANK

पदसंख्या
वरिष्ठ प्रबंधक (non tsp)5
प्रबंधक( non tsp)90
प्रबंधक( tsp)10
प्रबंधक (बारां सहरिया)01
कम्प्यूटर प्रोग्रामर( non tsp)7
बैंकिंग सहायक( non tsp)300
बैंकिंग सहायक (tsp)31
बैंकिंग सहायक (बारां सहरिया)6
  

Rajasthan Cooperative Department Recruitment Eligibility Criteria

 राजस्थान सहकारी विभाग के अंतर्गत पदों पर भर्ती हेतु पात्रता मापदंड इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

Age Limit

  •  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु अलग-अलग निर्धारित की गई है।
  •  परंतु आमतौर पर आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच में होनी आवश्यक है।

Educational qualification

  • पशु पोषण अधिकारी इस पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार Degree in Animal Nutrition from a recognized University होना जरूरी है।
  • जूनियर सहायक इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएशन के साथ-साथ Diploma in Computer Application होना जरूरी है।
  • ऑपरेटर इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में Diploma from ITI field होना जरूरी है।
  • फिटर इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ITI क्षेत्र में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • सहायक प्रबंधक इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA  होना जरूरी है।
  • सहायक प्रबंधक (Quality Control) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास B.Sc degree from a recognized university होना जरूरी है।
  • Junior Accountant के पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हो सकता है।
  •  प्रोग्रामर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में कंप्यूटर विज्ञान में बीई बीटेक आईटी एमसीए जैसी डिग्री होना जरूरी है।
  •  सूचना सहायक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में कंप्यूटर आईटी क्षेत्र में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट साथ ही टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है।
  • Senior Manager के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में बिजनेस मैनेजमेंट में MBA होना जरूरी है।
  • प्रबंधन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होना जरूरी है।
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या प्रसारण  विषय में बीई बीटेक होना आवश्यक है।
  • बैंकिंग सहायक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।

Rajasthan Cooperative Recruitment Application Fee

 राजस्थान सहकारी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है।

  • सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस : ₹1000
  • एससी /एसटी /दिव्यांग /सहरिया ₹500

Rajasthan Cooperative Recruitment Selection Process

  • राजस्थान सहकारी नियुक्तियों के अंतर्गत राजस्थान डेयरी फेडरेशन और अपेक्स बैंक में भर्तियां की जाने वाली है जिसके लिए RAJFED कुल तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया गठित करेगा।
  •  शुरुआत में सबसे पहले उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा गठित की जाएगी जहां उनके सामान्य ज्ञान कंप्यूटर कौशल का परीक्षण किया जाएगा।
  • इसके पश्चात शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों की मेडिकल जांच और पुलिस सत्यापन किए जाएंगे और उसके पश्चात उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Rajasthan Cooperative Department Recruitment Application Process

  • राजस्थान सहकारी विभाग के अंतर्गत गठित की गई इस नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान https://rajcrb.rajasthan.gov.in/ आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।
Rajasthan Cooperative Department Recruitment
Rajasthan Cooperative Department Recruitment: 1003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी, अंतिम तिथि - 11 जनवरी 2025 4
  • इस आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगिन क्रैडेंशियल्स से उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा और Rajasthan Cooperative Department Recruitment Form सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • इसके पश्चात उम्मीदवारों को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

SSC MTS Result 2025: टायर 1 कट ऑफ मार्क्स और Scorecard Pdf Download Link यहाँ देखें!

RCFL Recruitment 2024 Apply Online for 378 Graduate Apprenticeship Posts – Direct Link

निष्कर्ष

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो राजस्थान सरकार द्वारा गठित की गई इस Rajasthan Cooperative Department Recruitment में सम्मिलित होना चाहते हैं वह 11 जनवरी 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

FAQ’s: Rajasthan Cooperative Department Recruitment

Rajasthan Cooperative Department Recruitment के लिए कितनी वेकन्सी जारी की गयी हैं?

राजस्थान सहकारी विभागों में करीबन 1003 पदों पर भर्ती के लिए Rajasthan Cooperative Department Recruitment जारी की गई है।

Rajasthan Cooperative Recruitment के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Rajasthan Cooperative Department Recruitment के लिए आवेदक को 11 जनवरी 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

आरसीआरबी भर्ती आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://rajcrb.rajasthan.gov.in/.

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment