Registration Certificate Download Process | इन दो आसान तरीकों से डाउनलोड करें अपनी गाडी की RC

Registration Certificate Download Process: आजकल के इस डिजिटल युग में अपने दस्तावेजों को डिजिटल रूप में सहेजना बेहद जरूरी हो गया है। इसी क्रम में अब आप अपने Registration Certificate मतलब RC Book को भी Digi Locker में सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इस Paperless Document को Digital Form में अपने मोबाइल या अन्य गैजेट के माध्यम से ही सत्यापित करवा सकते हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं देश में पिछले कुछ समय से डिजिटल क्रांति का प्रभाव और वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। डिजिटल क्रांति के चलते अब भारत सरकार भी नागरिकों को Digitization से जोड़ रही है। ऐसे में कुछ समय पहले ही सरकार द्वारा डिजिलॉकर जैसी Cloud सुविधा भी शुरू की गई है। डिजिलॉकर एक डिजिटल लॉकर है जिसमें नागरिक अपने सारे दस्तावेजों को डाउनलोड कर सेव करके रख सकते हैं। इस डिजिलॉकर का उपयोग कर नागरिक अपने दस्तावेजों की प्रमाणिकता भी सुनिश्चित कर सकते हैं और कभी भी कहीं से भी इन दस्तावेजों को एक्सेस कर सकते हैं।

Registration Certificate Download Process
Registration Certificate Download Process

Registration Certificate Download Process

डिजिलॉकर की इन्हीं सारी खूबियों को देखते हुए अब लोग रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी कि RC भी डिजिलॉकर में डाउनलोड {RC Download} कर सहेज़ सकते हैं और समय आने पर इस पेपरलेस दस्तावेज का उपयोग भी कर सकते हैं। बता दे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वाहनों का पंजीकरण प्रमाण पत्र होता है।

हर वाहन मालिक के पास यह दस्तावेज होना बेहद अनिवार्य है। ऐसे में यदि आप भी पेपरलेस दस्तावेजों के समर्थक है और अपने RC Download करना चाहते हैं, तो आज का यह लिंक आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होने वाला है। आज के इस लेख में हम आपको RC के बारे में संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवाएंगे। वहीं डिजिलॉकर और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस सर्टिफिकेट को किस प्रकार डाउनलोड {RC Download} करें इसका विस्तारित ब्यौरा भी देंगे।

RRB NTPC Admit Card 2025 Download Link | Check Exam Date, Pattern & Selection Process

MPESB Teacher Recruitment 2025 Apply for 10000+ Teaching Jobs in Madhya Pradesh | Eligibility to Selection Process

What is a Registration Certificate?

Registration Certificate अर्थात RC बुक वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र संबंधित एक कानूनी दस्तावेज होता है। प्रत्येक वाहन मालिक के पास में यह दस्तावेज होना आवश्यक है जो यह दिखाता है कि यह वाहन सरकारी रिकॉर्ड में पंजीकृत है और अमुक इंसान इस वाहन का वैध मालिक है।

जिस प्रकार एक व्यक्ति का वैध Identification उसका आधार कार्ड होता है उसी प्रकार वाहन का वैध पंजीकरण उसका Registration Certificate होता है।

Registration Certificate contains the following information

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर।
  • वाहन का मॉडल और निर्माता का विवरण।
  • इंजन और चेसिस नंबर।
  • वाहन के मालिक का नाम और पता।
  • वाहन का रंग और उसका प्रकार।
  • वाहन में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन का प्रकार।
  • वाहन के रजिस्ट्रेशन की वैधता अवधि।

Why is it necessary to download and save the Registration Certificate?

  • RC Download कर अपने पास में सहेज कर रखने की सुविधा मुख्य रूप से पेपरलेस दस्तावेजीकरण प्रक्रिया को समर्थन करता है।
  • ऐसे में आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट क्लाउड के माध्यम से डिजिलॉकर में सेव हो जाता है जिसके क्षतिग्रस्त होने, फटने या खराब होने की संभावना बिल्कुल समाप्त हो जाती है।
  • ऐसे में यदि आप भी अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को कटने फटने या क्षतिग्रस्त होने से बचाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को डिजिलॉकर के माध्यम से डाउनलोड {RC Download} कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

Why is registration certificate necessary?

  • Registration Certificate एक कानूनी दस्तावेज होता है जिसके बिना वाहन चलाना अवैध होता है।
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट वाहन की वैधता का प्रमाण पत्र होता है।
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की वजह से आप कभी भी वाहन खरीद सकते हैं और कभी भी वाहन बेच सकते हैं।
  • Registration Certificate आपके एक्सीडेंटल क्लेम के लिए भी आवश्यक दस्तावेज साबित होता है।
  • इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस जांच के दौरान Registration Certificate आपको कानूनी दांव पेंच  से बचा सकता है।

How to download Registration Certificate?

आजकल विभिन्न प्रकार की डिजिटल सुविधाओं के आ जाने से अब किसी भी दस्तावेज की हार्ड कॉपी अपने पास रखना आवश्यक नहीं। डिजिटल कॉपी को सरकार द्वारा वैधता मिल चुकी है। ऐसे में आप Registration Certificate को भी ऑनलाइन डाउनलोड {Registration Certificate Download Online} कर अपने पास सहेज कर रख सकते हैं। आप चाहे तो यह Registration Certificate Digi Locker या  Mparivahan app में स्टोर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसके डिजिटल फॉर्मेट का उपयोग भी कर सकते हैं।

Process to download RC from the official website of Transport Department

यदि आप अपना Registration Certificate Online Download करना चाहते हैं तो आप परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in इस से भी अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

  • सबसे पहले आपको Official website of Transport Department: https://parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
Registration Certificate
Registration Certificate Download Process | इन दो आसान तरीकों से डाउनलोड करें अपनी गाडी की RC 10
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Service के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन सर्विस के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Vehicle related services के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
Registration Certificate
Registration Certificate Download Process | इन दो आसान तरीकों से डाउनलोड करें अपनी गाडी की RC 11
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य और RTO कार्यालय का चयन करना होगा।
Registration Certificate
Registration Certificate Download Process | इन दो आसान तरीकों से डाउनलोड करें अपनी गाडी की RC 12
  • इस चयन के पश्चात आपको Registration के विकल्प के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Registration Certificate
Registration Certificate Download Process | इन दो आसान तरीकों से डाउनलोड करें अपनी गाडी की RC 13
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के आखिरी पांच अंक दर्ज करने होंगे।
  • जरूरी विवरण दर्ज करते ही आपके सामने एक OTP  आ जाता है।
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद आपके स्क्रीन पर आपकी RC का विवरण आ जाएगा।
  • आप चाहे तो इसे PDF फॉर्मेट में Registration Certificate Online Download कर सकते हैं और अपने पास सहेज कर रख सकते हैं।

Process to download RC from Digi Locker App

डिजिलॉकर एक डिजिटल लॉकर है जहां आप अपने सारे दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में भी स्टोर कर सकते हैं। यदि आप डिजिलॉकर पर Registration Certificate डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

Registration Certificate
Registration Certificate Download Process | इन दो आसान तरीकों से डाउनलोड करें अपनी गाडी की RC 14
  • या डिजिलॉकर एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करनी होगी।
Registration Certificate
Registration Certificate Download Process | इन दो आसान तरीकों से डाउनलोड करें अपनी गाडी की RC 15
  • इसके पश्चात आपको आधार कार्ड से इस ऐप पर लॉगिन करना होगा।
Registration Certificate
Registration Certificate Download Process | इन दो आसान तरीकों से डाउनलोड करें अपनी गाडी की RC 16
  • लॉगिन करने के बाद आपको इश्यू डॉक्यूमेंट के क्षेत्र में जाना होगा।
  • इस क्षेत्र में आपको Transport Department का विकल्प चुनना होगा।
  • ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के विकल्प को चुनने के बाद आपको registration of vehicle के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको वाहन नंबर और Engine chassis last five digits दर्ज करने होंगे।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है।
  • ओटीपी सत्यापित होते ही आपकी स्क्रीन पर डिजिटल RC आ जाती है।
  • आप Registration Certificate डाउनलोड कर डिजिटल डॉक्यूमेंट के रूप में इसे सहेज़ सकते हैं।

How can You Connect Your Aadhaar card to LPG through online & offline mode?

TS EAMCET 2025 Admit Card | Exam Date (OUT), Pattern Syllabus & Important Dates

निष्कर्ष :- Registration Certificate Download

इस प्रकार आज के डिजिटल युग में अपने वाहनों के दस्तावेजों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखना बहुत ही आसान हो चुका है।  वाहन चालक अब बिना किसी असुविधा के दस्तावेजों की हार्ड कॉपी की बजाय इनकी डिजिटल कॉपी अपने पास रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पेपरलेस दस्तावेजों का उपयोग कर कानूनी दांव पेंच से बच सकते हैं।

Frequently Asked Question’s :-

क्या डिजिलॉकर में डाउनलोड की हुई RC बुक वैध मानी जाती है?

जी हां डिजिलॉकर में डाउनलोड की हुई RC बुक को सरकारी वैधता प्राप्त हो चुकी है अब डिजिटल दस्तावेजों को पूरी तरह से वह दबाना जाता है।

Digital RC का क्या फायदा होता है?

डिजिटल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के गुम होने और क्षतिग्रस्त होने की चिंता नहीं करनी  बल्कि जरूरत पड़ने पर आप कहीं से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।

क्या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में नाम और पता बदलवाया जा सकता है?

 जी हां रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में नाम पता इत्यादि अपडेट किया जा सकता है जिसके लिए आरटीओ ऑफिस में फॉर्म नंबर 13 भरना अनिवार्य होता है और आवश्यक शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।

Registration certificate की वैधता कितने वर्ष की होती है?

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की वैधता 15 वर्ष की होती है इसके पश्चात हर 5 साल में renewal करना आवश्यक होता है।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment