SBI Fixed Deposit Scheme: SBI ने लॉन्च की ये दो स्कीम, मिलेगा लाखों रुपए का लाभ

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए दो नई स्कीम शुरू की है। SBI ने करोड़ों कस्टमर के लिए Har Ghar Lakhpati RD Yojana और SBI Patrons FD Yojana की शुरुआत की है। एसबीआई ने नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम की शुरुआत की है। हर घर लखपति के नाम से जाना जा रहा है। इस योजना के तहत हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा करके आप अपने खाते में ₹100000 या उससे अधिक भी जमा कर सकते हैं। हर घर लखपति योजना के तहत सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है।

SBI Har Ghar Lakhpati RD Yojana

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने कस्टमर के लिए एक RD योजना शुरू की है। RD की फुल फॉर्म होती है रिकरिंग डिपॉजिट। यह एक बड़ी बचत करने के लिए काफी अच्छी योजना है जिसमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके आप 1 लाख या उससे भी अधिक राशि को जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि Har Ghar Lakhpati RD Yojana के तहत मैच्योरिटी पीरियड 3 साल से लेकर 10 साल तक आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

SBI Fixed Deposit Scheme
SBI Fixed Deposit Scheme

SBI Har Ghar Lakhpati RD Yojana में कौन कर सकता है आवेदन?

आपको बता दें कि SBI ने Har Ghar Lakhpati RD Yojana शुरू की है। इस योजना के तहत भारतीय नागरिक अपना खाता खुलवा सकते हैं इसके साथ har Ghar Lakhpati के तहत इसमें अकेले या जॉइंट खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में अभिभावक अपने बच्चे के साथ भी खाता खुलवा सकते हैं। बताया जा रहा है कि एसबीआई ने रिकरिंग डिपॉजिट ( RD) की योजना शुरू की है जिसमें ग्राहकों को 40 हजार की ब्याज आय मिल रही है तो इसमें ग्राहकों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। अगर इससे ज्यादा की आय है तो 10% TDS काटा जाता है।

SBI Patrons FD Yojana

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए SBI Patrons FD Yojana की शुरुआत की है। यह योजना एक फिक्स डिपॉजिट योजना है। इसमें 80 साल या उससे भी अधिक आयु के लोग अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं। SBI Patrons FD Yojana सीनियर सिटीजन के लिए तैयार की गई स्पेशल फिक्स्ड डिपाजिट योजना है जिसमें सीनियर सिटीजन अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत 7 दिन से 45 दिन तक निवेश करने पर FD की दरें 4.00%, 46 दिन से 179 दिन तक निवेश करने पर FD दरें 6.00% , 180 दिन से 210 दिन तक निवेश करने पर 6.75% की FD दरें मिलेगी।

SBI दे रही इन योजना का लाभ

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर के लिए कई तरह की एफडी स्कीम लेकर आती है। SBI ने एक योजना की शुरुआत की जिसका नाम SBI V Care Deposit Scheme रखा गया है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से लेकर 10 साल के लिए 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जाती है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई 444 दिन की FD Scheme शुरू की है इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 31 मार्च 2025 तक 7.75 प्रतिशत की ब्याज दर का लाभ मिलेगा। इसके साथ एसबीआई में अमृत कलश एफडी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 400 दिनों की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत तक की ब्याज दर का लाभ मिलता है।

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment