UGC NET June 2024 Certificate: भारत भर में जिन अभ्यारथियों ने UGC NET June 2024 की परीक्षा दी है उनके लिए परीक्षा का UGC NET June 2024 Certificate जारी कर दिया है। जिसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जायेगा। आपको बता दें कि NTA ने UGC June NET 2024 को 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया था। UGC NET June 2024 की परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर- की जारी की गई थी।
June NET 2024 Result, 17 अकटूबर को जारी किया गया था। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने UGC NET Dec 2024 की परीक्षा के लिए तारीख जारी कर दी है। यूजीसी नेट दिसम्बर 2024 की परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से लेकर 16 जनवरी 2025 तक जारी किया जाएगा।
UGC NET June 2024 Certificate Download Now
UGC NET भारत में आयोजित होने वाली एक प्रसिद्ध परीक्षा के रूप में जाना जाता है। यह परीक्षा देश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए एक योग्यता परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय प्रशिक्षण एजेंसी (NTA) कराती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
UGC NET Exam पास करने के बाद आवेदक को अपनी पसंद का कॉलेज मिल सकता है। जो अभी तक यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) में शामिल होना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं।
UGC NET June 2024 Certificate को ऐसे करें डाउनलोड
- आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- फिर आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- उसके बाद UGC NET June 2024 के सर्टिफिकेट के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- जहां आवेदकों को पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा।
- उसके बाद अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके सामने सर्टिफिकेट खुलकर आ जाएगा।
UGC NET Dec Exam 2024 इस तारीख को शुरू
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET December 2024 के लिए City Intimation Slip को जारी कर दिया गया है। UGC NET December 2024 की परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से लेकर 16 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। UGC NET Dec 2024 Exam विभिन्न केदो पर आयोजित की जाएगी।
यह UGC NET December Exam 2024 सीबीटी मोड़ के माध्यम से कराई जाएगी। इसमें पहली पाली सुबह 9:00 बजे से लेकर 12 बजे तक रखी गई है। वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक रखी गई है। UGC NET Dec Exam में दो सेक्शन में परीक्षा आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि इस दोनों ही सेक्शन में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
UGC NET क्या है?
UGC एक ऐसी परीक्षा है जिसे पास करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं। यूजीसी का फुल फॉर्म विद्यालय अनुदान आयोग ( University Grant Commission) है। वहीं NTA का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट है। यूजीसी JRF परीक्षा की रूपरेखा को तैयार करता है। इस परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा किया जाता है।
यूजीसी नेट सर्टिफिकेट की वैधता क्या है?
एनटीए नेट सर्टिफिकेट असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ दोनों के लिए एक निश्चित समय के लिए वैध है। पुरस्कार पत्र में नेट सर्टिफिकेट की समाप्ति तिथि निर्दिष्ट की गई है।
जेआरएफ के लिए नेट सर्टिफिकेट की वैधता
जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड के लिए यूजीसी नेट ई सर्टिफिकेट की वैधता जारी होने की तारीख से तीन साल है।
असिस्टेंट प्रोफेसर यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट की वैधता
व्याख्यान के लिए, एनटीए नेट सर्टिफिकेट जीवन भर के लिए वैध है। पुरस्कार पत्र उम्मीदवारों को किसी भी समय उपलब्ध कराया जाता है।
FAQs
मुझे अपना NET Certificate कैसे मिल सकता है?
आप यूजीसी नेट ई प्रमाणपत्र आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
यूजीसी नेट ई-प्रमाणपत्र का क्या उपयोग है?
एनटीए नेट सर्टिफिकेट आपको भारतीय विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पद पाने में मदद करेगा।
यूजीसी नेट सर्टिफिकेट कितने समय तक वैध होता है?
तीन साल
यूजीसी प्रमाणपत्र पासवर्ड क्या है?
एनटीए नेट सर्टिफिकेट पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (बड़े अक्षर में) और जन्म तिथि DDMMYYYY है।