Will OPS be implemented again in 2025?पुरानी पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी खबर, जानें OPS New Update

OPS New Update: देश भर में काफी लंबे समय से old pension system और New pension system पर बहस छीडी हुई है। जब से देश में नई पेंशन योजना को लागू किया गया है तब से Central Staffing Center सरकार से खासा नाराज चल रहे हैं। केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं कि देशभर में फिर से पुरानी पेंशन प्रणाली लागू कर देनी {implement the old pension system} चाहिए। 

बता दें कि पुरानी पेंशन प्रणाली केंद्र कर्मचारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती थी वहीं इसके उलट नई पेंशन प्रणाली में केंद्र सरकार को फायदा हो रहा है जबकि कर्मचारियों की जेब से भारी रकम Government Pension Plans के लिए काटी जा रही है।

OPS New Update
OPS New Update

OPS New Update

जैसा कि हमने आपको बताया नई पेंशन प्रणाली के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारियों को कोई फायदा नहीं मिल रहा। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं की पुरानी पेंशन प्रणाली को फिर से लागू {Will OPS be implemented again in 2025?} कर दिया जाए।

वहीं पिछले कुछ समय से सरकारी महकमे में यह खबर भी काफी वायरल हो रही है कि 2025 में सरकार पुरानी पेंशन योजना को वापस {bring back the old pension scheme in 2025} लाने वाली है।  बता दे कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई भी official announcement नहीं की है और ना ही देश में फिर से old pension system को लागू किया जाएगा। आने वाले समय मे भी केंद्र सरकार इस नई पेंशन प्रणाली के माध्यम से ही पेंशन उपलब्ध कराने वाली है।

After H1-B, Trump’s MAGA turns its attention to OPT visas – H1B Visa Latest News

TS TET Answer Key 2025: Direct Link to check the Response Sheet of Paper 1 and Paper 2, and Steps to check raise objections

Some important changes will be made in NPS

हालांकि पुरानी पेंशन प्रणाली को लेकर 2024 के अंत में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे जिसकी वजह से आने वाले समय में New pension system में कुछ हद तक बदलाव {New pension system Changes} किए जाने की संभावना दिखाई दे रही है। वहीं कई राज्यों में फिर से ops लागू करने का भी ऐलान कर दिया गया है।

हालांकि जनवरी 2025 से यह OPS फिर से किन राज्यों में लागू किया जाएगा और किन राज्यो में नहीं इसका विवरण जल्द ही सामने आ जाएगा। परंतु Congress ruled territories जैसे कि राजस्थान छत्तीसगढ़ और पंजाब में फिर से ops को लागू करने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में वे सभी कर्मचारी जिन्हें मजबूरन NPS को स्वीकार करना पड़ा था उन्हें अब OPS का लाभ मिलने वाला है। हालांकि इन राज्यों में भी OPS को लागू करने से पहले Special Committee बनाई जाएगी और उसके बाद ही प्रदेश में पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू किया जाएगा।

Instead of NPS, Who will get the benefit of OPS?

केंद्र सरकार ने भी पुरानी पेंशन प्रणाली को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव (Changes in some important rules regarding the old pension system) किये हैं जिसके अंतर्गत वे सभी कर्मचारी जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में 2004 से पहले नियुक्त किए गए थे उन्हें OPS Benefit दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए कर्मचारियों को पेंशन फॉर्म में OPS और NPS में से किसी एक का चुनाव करना होगा और इसी चुनाव को फाइनल चुनाव समझा जाएगा। वहीं वे सभी कर्मचारी जो 2004 से पहले नियुक्त किए गए थे और NPS में शामिल कर लिए गए थे वे अब जल्द से जल्द OPS का लाभ उठा सकेंगे इसके लिए उन्हें पेंशन योजना का फॉर्म (pension plan form) भरना होगा।

What is NPS vs OPS?

वे सभी पाठक जो OPS और NPS से अब तक अनभिज्ञ है उनकी जानकारी के लिए बता दें की OPS Old Pension System है। इस पेंशन प्रणाली में केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन का पूरा भुगतान सरकार द्वारा किया जाता था जिससे सरकारी खजाने पर बोझ पड़ता था। वहीं इस पुरानी पेंशन प्रणाली में पेंशन का निर्धारण {Determination of pension in the old pension system} अंतिम वेतन के आधार पर किया जाता था जिसमें पूरा जोखिम सरकार को उठाना पड़ता था।

वहीं नई पेंशन प्रणाली के अंतर्गत कर्मचारियों को ज्यादा योगदान (Higher contribution to employees) करना पड़ता है। इस पेंशन प्रणाली के अंतर्गत कर्मचारियों द्वारा दिए गए निवेश राशि को बाजार में Invest किया जाता है जिसमें जोखिम भी निवेशक पर पड़ता है और इस योजना में पेंशन की राशि निश्चित नहीं होती।

Why is the demand for implementing OPS being raised again?

बता दें कि OPS को फिर से लागू करने की मांग इसीलिए उठाई जा रही है क्योंकि कर्मचारियों को यह पेंशन प्रणाली लाभकारी नहीं लग रही। OPS की तरह इस पेंशन में पेंशन राशि निश्चित {Pension amount fixed} नहीं होती बल्कि बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। 

वहीं इस पेंशन योजना में पेंशन की कोई गारंटी नहीं होती बल्कि पूरी तरह से जोखिम पर निर्भर हो जाती है। साथ ही साथ इस पेंशन प्रणाली में सबसे ज्यादा योगदान कर्मचारियों को ही करना पड़ रहा है जिसकी वजह से यह पेंशन योजना कर्मचारियों को बिल्कुल भी लाभकारी नहीं लग रही।

2025 में Pension System पर सरकार करेगी कोनसे बदलाव?

  • 2025 में पेंशन प्रणाली को लेकर सरकार क्या निर्णय लेगी यह तो Committee Meeting के बाद पता चलेगा परंतु जानकारों की माने  तो कहा जा रहा है कि आने वाले समय में सरकार सभी कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना का विस्तार करने वाली है जिसमें Increase in pension amount की जाएगी।
  • वहीं राज्य सरकार और केंद्र सरकार कमिटी मीटिंग आमने सामाने बैठकर पेंशन योजना पर निर्णय लेने वाले हैं और एक महत्वपूर्ण फैसला लेकर कर्मचारियों को उसका पूरा लाभ देने वाली है।
  • हालांकि OPS लेकर सरकार क्या कदम उठाएगी और क्या NPS को बंद कर फिर से OPS शुरू किया जाएगा इस पर अभी भी प्रश्नचिन्ह की स्थिति बनी हुई है।

2025 Travel Requirements for Domestic and International Destinations – NEW TRAVEL RULES

USA issued 10 lakh Visa for Indians, Check Latest Update

निष्कर्ष :- OPS New Update

कुल मिलाकर आने वाले समय में केंद्र सरकार पेंशन प्रणाली में क्या बदलाव करेगी {Changes in Pension System} और किस प्रकार इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा यह अब जनवरी 2025 की कैबिनेट मीटिंग के बाद ही पता चलेगा। परंतु इतना तय है कि सरकार Pension System को लेकर जरूर कोई सकारात्मक फैसला लेने वाली है ताकि कर्मचारियों को हर संभावित सुरक्षा उपलब्ध कराई जा सके।

OPSC RECRUITMENT.IN

Author

Leave a Comment