Yashasvi Scholarship 2025 Apply Online 50,000 की स्कॉलरशिप, अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025

Yashasvi Scholarship 2025 Apply Online: जो छात्र इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने यशस्वी स्कॉलरशिप 2025 (Yashasvi Scholarship 2025) की शुरुआत की है। यह yet.nta.ac.in AICTE YASHASVI Scholarship Scheme इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के छात्रों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी शाखाओं में छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इंजीनियरिंग पढ़ने वाले छात्रों के लिए Yashasvi स्कॉलरशिप 2025 (Yashasvi Scholarship 2025) की शुरुआत की है। इस स्कॉलरशिप के तहत डिग्री करने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष 50000 रुपए की स्कॉलरशिप (Yashasvi scholarship 2025 amount) दी जाएगी वहीं डिप्लोमा छात्रों को प्रतिवर्ष 30000 की स्कॉलरशिप की सहायता दी जाएगी। बताया जा रहा है कि यह सहायता डिग्री छात्रों के लिए अधिकतम 4 वर्षों तक और डिप्लोमा छात्रों के लिए अधिकतम 3 सालों तक प्रदान की जाएगी।

Yashasvi Scholarship 2025

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) इंजीनियरिंग में पढ़ने वाले छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यशस्वी स्कॉलरशिप 2025 की शुरुआत की है। इस स्कॉलरशिप के तहत इंजीनियरिंग में पढ़ने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता मिलेगी इच्छुक छात्र 15 फरवरी तक (PM Yashasvi Scholarship Apply Online last Date) AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन (Yashasvi scholarship 2025 application form) कर सकते हैं। चीनी छात्रों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से राशि प्रदान की जाएगी।

Yashasvi Scholarship 2025 में यह शर्त

आपको बता दें कि यशस्वी स्कॉलरशिप (Yashasvi Scholarship yet.nta.ac.in login 2025) के तहत जो छात्र डिग्री डिप्लोमा इंजीनियरिंग से कर रहे हैं उन छात्रों का आरक्षित शिरडी और सामान्य श्रेणी की मेरिट सूची में चयनित होता है तो उसे सामान्य श्रेणी में ही माना जाएगा। योग्यता परीक्षा और डिग्री डिप्लोमा पाठ्यक्रम में एडमिशन के बीच का अंतर अधिकतम 2 वर्ष होना चाहिए। या छात्रवृत्ति केवल कर इंजीनियरिंग पाठ प्रमुख के लिए रखी गई है यदि छात्र किसी अन्य शाखा में स्थानांतरित होते हैं तो यह छात्रवृत्ति के लिए मान्य नहीं होंगे और उसे पूरी राशि वापस करनी होगी।

How Much You Should Have in Your 401k—By Age

MPPKVVCL Admit Card 2025 Download Link, Check Exam Date & Schedule

Yashasvi Scholarship 2025 के लिए पात्रता मानदंड

  • जो छात्र AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में डिग्री डिप्लोमा के पहले साल और दूसरे साल में एडमिशन ले चुके हो।
  • आवेगा के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके साथ आवेदकों का आय प्रमाण पत्र संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा जारी किया होना चाहिए।

DFCCIL Recruitment 2025 Apply Online for 642 MTS, Junior Manager, Executive at dfccil.com, Last Date 16 Feb

Intuit Rise Girl Child Education Scholarship 2025 Apply Online [Rs. 17365 to Rs. 46305], Eligibility, Last Date

Yashasvi scholarship 2025 apply online

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) इंजीनियरिंग में पढ़ने वाले छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यशस्वी स्कॉलरशिप दी जाती है इस NTA YASHASVI Scholarship के तहत छात्र 15 फरवरी 2025 (Yashasvi scholarship 2025 last date) तक AICTE की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो इच्छुक छात्र है वह इस स्कॉलरशिप के तहत आवेदन कर सकते हैं।

opscrecruitment

Author

  • Shraddha

    Shraddha is writing hindi articles in OPSCRecruitment.in. She has 6+years of experience in content writing. She has done Mass communication from University of Delhi.

    View all posts

Leave a Comment