Home Loan EMI: आज के समय में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही है ऐसे में अगर आप घर खरीदने का सोच रहे हैं तो होम लोन भी ले सकते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने घर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं। कई बार लोग आर्थिक तंगी के चलते अपना घर नहीं बनवा पाते हैं ऐसे में Home Loan की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आज के समय में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग होम लोन पर्सनल लोन (Home Loan Personal Loan) या अन्य तरह के लोन ले रहे हैं। कभी-कभी लोग आर्थिक तंगी के चलते लोन की ईएमआई नहीं भर पाते हैं जिससे लोगों का सिबिल स्कोर (Cibil Score) खराब हो सकता है।
आपको बता दें कि अगर आप होम लोन लेते हैं तो इसकी किस्त काफी लंबी होती है। अगर होम लोन लेने के बाद कर्जदार की जब चली जाती है या कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाती है उस स्थिति में EMI बाउंस होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपने भी होम लोन लिया है या होम लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि अगर Home Loan EMI बाउंस हो जाती है तो उसे समय बैंक क्या करती है और कर्जदार को कब डिफॉल्टर लिस्ट में डाल देती है।
Home Loan EMI पर ये बैंक दे रही ब्याज दर
कई बैंक कंपनियां घर,फ्लैट,जमीन खरीदने के लिए Home Loan दिया जा रहा है। Home Loan कम से कम 30 वर्षों तक अवधि के लिए होम लोन प्रदान किया जाता है। SBI बैंक 8.50% से लेकर 9.85% तक का ब्याज दर दिया जा रहा है। ICICI Bank 8.75% तक का ब्याज दिया जा रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक 8.75% से ब्याज दर शुरू किया जा रहा है।
Home Loan EMI बैंक डिफाल्टर की लिस्ट में कब डालती है
आपको बता दे कि अगर आप होम लोन ले रहे हैं या लेने का सोच रहे हैं तो आपको यह बात जानना बेहद जरूरी है कि बैंक कर्जदार को डिफाल्टर कब घोषित कर देती है। Home Loan EMI काफी लंबी होती है अगर आवेदक की दो किस्त लगातार बाउंस होती है तब बैंक ग्राहकों को किस्त का भुगतान करने के लिए नोटिस भेजते हैं। वहीं जैसे ही अभी तक तीसरी किस्त को भी मिस कर देता है तो बैंक आवेदक को एक कानूनी नोटिस भेजता है। उसके बाद आवेदक को डिफाल्टर की कैटेगरी में डाल देता है।
Home Loan EMI कैलकुलेटर
होम लोन की ईएमआई को कैलकुलेट करने के लिए होम लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं। होम लोन EMI कैलकुलेटर से आवेदक मूल राशि, ब्याज दर और अवधि के आधार पर आपको बताता है कि होम लोन में कितनी EMI देनी होगी। वहीं Loan Calculator बताता है कि आप Home Loan के दौरान कितना ब्याज देना है।